

नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मथुरा पधारे मथुरा पधारने पर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मथुरा महानगर के मंडी चौराहे पर चौधरी राकेश टिकैत का महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी के नेतृत्व में गगनभेदी नारे बाजी कर जोशीला स्वागत किया गया इसके पश्चात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विशाल रैली के साथ मंडी चौराहे से कृष्णा नगर बिजली घर पर समता फाउंडेशन के धरने में पहुंचे प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा 421 दिन से चल रहे काले कृषि कानून के विरोध में ,देशव्यापी निजी करण, देशव्यापी बेरोजगारी, दोहरी शिक्षा नीति के खिलाफ,बिजली बिल माफी, स्कूल फीस माफ कराने, बढ़ती महंगाई,बिगड़ती कानून व्यवस्था,बहन बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ केंद्र व राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन स्थगित कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसानों के हृदय सम्राट राकेश टिकैत जी काफिले के साथ धरना स्थल कृष्णा नगर बिजली घर पहुंचे साथ ही अध्यक्ष लुकेश कुमार राही को जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया। इस अवसर पर समता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत को स्मृति चिन्ह देकर साफा पहनाकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में राकेश टिकैट ने 421 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन को संचालित करने वाले समस्त साथियों का संपूर्ण राष्ट्र की ओर से आभार व्यक्त किया और मथुरा वासियों को जाते जाते आगाह कर गए अगर मथुरा वासी इन धोखेबाज भेष बदलने वाले सत्ताधारीओंं के बहकावे में आ गए तो मथुरा का अमन चैन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए मथुरा के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन सांप्रदायिक लोगों से दूर रहें साथ ही बताया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है स्थगित किया गया है इसी रणनीति के तहत मथुरा में चल रहे आंदोलन को आज स्थगित कराया गया हैइसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत कृष्णा नगर स्थित वरिष्ठ किसान नेता वरिष्ठ व्यापारी नेता दिनेश आनंद पापे के घर पहुंचेयहां पर वरिष्ठ किसान नेता दिनेश पापा महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट कर स्वाफा बाध कर दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के साथियों के साथ मिलकर राकेश टिकैत की अभूतपूर्व बागवानी की जलूस में मोटरसाइकिल सवार एवं साउंड सवार रथ गगनभेदी नारों के साथ धरना स्थल तक लाया गया।
