– 102 रोगियों की जांच कर दिया परामर्श
– स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से चेकअप जरूरी-डॉ. नागौरी
डीडवाना। भारत विकास परिषद् शाखा डीडवाना के तत्वावधान में कोट गेट स्थित राजकीय सिटी डिस्पेंसरी में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का रविवार को समापन किया गया। मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक ओमप्रकाश नागौरी के सौजन्य से विगत 15 वर्षों से स्व.रामगोपालजी एवं स्व.सोहनी देवी नागौरी स्मृति में आयोजित किया जाता है। परिषद् अध्यक्ष डॉ. गजादान चारण ने बताया कि इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीवल्लभ नागौरी कोलकाता, डॉ. पुरुषोत्तम काकड़ा, ईसीजी टेक्नीशियन सैयद अल्ताफ ने सेवाएं दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा लगातार सेवाएं दी जा रही है। सचिव सुरेन्द्र सोनी व चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी अमरीश माथुर ने बताया कि शिविर में कुल 102 रोगियों की जांच की गई। इसके अलावा रोगियों की ईसीजी की जांच भी नि:शुल्क की गई। कोषाध्यक्ष बालमुकुंद बगड़िया ने बताया कि शिविर में सेवाएं देने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीवल्लभ नागौरी, डॉ. पुरुषोत्तम काकड़ा, ईसीजी टेक्नीशियन सैयद अल्ताफ का परिषद् द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्घ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीवल्लभ नागौरी ने बताया कि वर्तमान में भाड़दौड़ के बीच लोगों के खानपान में बदलाव आया है, नियमित व संतुलित आहार नहीं लेने के कारण लोगों को बिमारियों का सामना करना पड़ता है, इससे बचने के लिये लोगों को नियमित रूप से अपना चेकअप करवाना चाहिये। क्षेत्रीय सचिव विनोद सेन ने डीडवाना शाखा के इस चिकित्सा प्रकल्प को सेवा का श्रेष्ठ प्रकल्प बताते हुए कहा कि परिषद् द्वारा नियमित रूप से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर स्वागताध्यक्ष ओमप्रकाश नागौरी ने शिविर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सेवा एवं संस्कार से जुड़े कार्यों के लिए आर्थिक सौजन्य करके आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि जब शिविर में आए जरूरतमंद हृदय रोगियों को राहत की सांस लेते देखते हैं तो मन को तसल्ली होती है। इस दौरान सरंक्षक ओमप्रकाश नागौरी, एडवोकेट राजेन्द्र कुमार माथुर, महेश टाक, अध्यक्ष डॉ. गजादान चारण, सचिव सुरेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद बगड़िया, कैलाश सोलंकी, शंभू सिंह गौड़, विनोद सेन, लोकेश अग्रवाल, अमरीश माथुर, मनीष भारूका, महावीर सिंह चौहान, अमित सोनी, महावीर राखेचा, भुवनेश शर्मा, सुनील वाल्मीकि, सुरेशचंद्र वर्मा, देवेश शर्मा, कमलेश खींची, मोहनलाल कच्छावा आदि उपस्थित रहे। सचिव सुरेंद्र सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।