शमसाबाद। थाना शमशाबाद क्षेत्र के मीरपुरा गांव में सुबह तड़के जब लोग शौच के लिए निकले तो एक मजदूर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के मीरपुरा गांव निवासी राजेंद्र पुत्र सुरेश उम्र करीब 45 साल मजदूरी का कार्य करता था। काफी दिनों से मजदूरी नहीं मिलने पर परेशान था। मजदूर ने विगत रात्रि गूलर के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You missed