राजेंद्र कुमार नामदेव ब्यूरो चीफ
बारां 23 जनवरी। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के कोषाध्यक्ष गौत्तम बोरडिया, निर्माण प्रभारी गौत्तम मारू, सह मंत्री ललित श्रीमाल ने बताया कि बारां जिले में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायतराज चुनाव अंतर्गत समाज सेविका श्रीमती उर्मिला जैन भाया को जिला प्रमुख पद पर काबिज होने के लिए समाजबंधु प्रकाशचंद, राजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, प्रीति रंगावत परिवारजनों की तरफ से मन्नत मांगी गई थी। जिले में सम्पन्न हुए चुनाव में श्रीमती उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित होकर जिला प्रमुख बन गई। ईश्वर द्वारा समाज बंधुओं द्वारा मांगी गई उनकी मन्नत पूरी होने पर रविवार को श्री चन्द्रप्रभू मंदिर में श्री दादा गुरूदेव जिन कुशल सूरीजी की विशेष पूजा श्रीसंघ के द्वारा करवायी गयी।
महिला मण्डल मंत्री विजया श्रीमाल, संरक्षिका अरूणा शाह ने बताया कि जैन मंदिर के पुजारी राजेशजी तथा वाद्य यंत्रों के माध्यम से श्री दादा गुरूदेव जिन कुशल सूरीजी की संगीतमय पूजा करवायी गयी जिसमें समाज बंधुओं द्वारा मंत्रमुग्ध होकर भजनों पर नृत्य किया। इस दौरान भंवरलाल पोरवाल, नरेश शाह, विपुल, पीयूष, विरेन्द्र, हेमन्त, रिषभ, चेतना, मोना श्रीमाल, सचिन, खुशबू मारू, प्रिया डांगी, रेखा बोरडिया, ज्योति शर्मा, प्रेमलता, नितेश मुथा आदि उपस्थित रहे।

You missed