

– पौधों से महकता है परिवेश का कोना-कोना: बोहरा
बाड़मेर – ओम एक्सप्रेस । जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की गडरारोड़ मार्ग स्थित महावीर वाटिका में मंगलवार को जैन युवा संगठन, बाड़मेर*द्वारा अनार, मौसमी, जामुन, पपीता, बादाम, ढ़ेलिया, गेंदा सहित के विभिन्न किस्म के 25 फलदार पौधे लगाएं गए ।
जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधों से ही परिवेश और माहौल में रौनक महक आती है । तथा परिवेश का कोना-कोना महक उठता है । पौधे प्रकृति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है । अमन ने कहा कि जैन समाज की साढ़े सात बीघा भूमि पर महावीर वाटिका अब बहुत ही सुन्दर व देखने योग्य रूप ले चुकी है । जहां जामुन, अनार, जायफल, मीठा नीम, पपीता, बादाम* आदि के उपयोगी व फलदार पौधे के साथ-साथ विभिन्न किस्म के फूलों के भी पौधे लगे हुए है ।
हरीश बोथरा ने बताया कि जैन श्रीसंघ के सहयोग से हम सब युवा मिलकर महावीर वाटिका को बहुत सुन्दर व खूबसूरत बनाने का प्रयास कर रहे है । जिसके सतत् पौधारोपण, श्रमदान एवं देखरेख कार्य किया जा रहा है ।
इस दौरान जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, संजय संखलेचा, राकेश बोथरा, कैलाश आदि युवा उपस्थित रहे ।
