-महिला जो ठान ले वो करती है, उनके लिए हर कार्य संभव -रितु चौधरी
जिला कांग्रेस हर परिस्थिति में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी नजर आएगी – बिसनाराम सियाग
बीकानेर।बीकानेर शहर जिला महिला कांग्रेस की बैठक और शपथ ग्रहण समारोह आज होटल पदमिनी निवास में संपन्न हुई बैठक में नवगठित कार्यकारिणी के शपथ समारोह हुआ और नियुक्ति पत्र दिए गए
राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने नियुक्ति पत्र देते हुए मुख संबोधन में कहा की आप कांग्रेस की शेरनियां है आपको कही घबराने की आवश्यकता नहीं खुलकर मौका परस्त ताकतों का अवसरवादियों का विरोध करे और25 नवंबर मतदान के दिन तक आमजन को कांग्रेस और भाजपा के अंतर को बताए चौधरी ने कहा की महिलाए अपने लक्ष्य और लगन की पक्की होती है एक बार जो ठान ले उसको पूरा करके ही दम लेती है इसलिए आप सभी अब बाकी बचे एक हफ्ते में अपनी ताकत झोंक दी कांग्रेस को विजय श्री दिलाने में जिला अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की आपको अपनी जिमेददारी पूर्ण निष्ठा के साथ निभानी है आप लोगो को किसी भी कार्य या क्षेत्र में परेशानी हो आप मुझे बताए जिला कांग्रेस आपकी सुरक्षा कवच का कार्य करेगा आप अपने क्षेत्र से कांग्रेस को जिताने में मेहनत करे बाकी आपके हर कार्य को हम पूरा करेंगेकार्यक्रम में बोलते हुए महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला पंचारिया ने कहा कि पार्टी द्वारा किए गए योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएंगे साथ कांग्रेस पार्टी के साथ गारंटी पत्र आमजन व महिला तक पहुंचाएं जाएंगेकार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र आर्य, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी ताबीश पटेल, महासचिव राहुल जादुसंगत, डां पी के सरीन,अकरम अली, रामनाथ आचार्य, धनसुख आचार्य आदि अनेक कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।