-योग शिविरों से पूर्व प्रतिदिन गायत्री महामंत्र हवन से हो रही है शुरुआत

जयपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रम की श्रृंखला में जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत नगर निगम ग्रेटेड जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर विगत 1 जुलाई से प्रतिदिन लगातार जयपुर के विभिन्न पार्कों में विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से योग शिविर हो रहे हैं।

महोत्सव में सहयोगी ब्रह्माकुमारी संस्थान मीडिया विंग की क्षेत्रीय संयोजिका बी के चन्द्रकला बहन ने बताया कि महोत्सव के तहत कल शनिवार 17 जून को सांय 5:00 बजे*, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, वैशाली नगर सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में *योग से वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर “योग समागम” संगोष्ठी* का आयोजन शाम 5:00 से 7:00 बजे तक होगा, जिसकी अध्यक्षता महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर करेंगी जिसमें राजयोग, हठयोग, भक्ति योग, कर्म योग आदि योग के विभिन्न मार्गो के माध्यम से लोक कल्याणकारी सेवाएं करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों एवं योगाचार्यों, योग शिक्षकों एवं साधकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

योग समागम में सर्व शास्त्र शिरोमणि श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित राजयोग पर ब्रह्माकुमारीज़ की जयपुर उपक्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी बी के सुषमा दीदी जी मुख्य रूप से सम्बोधित करेंगी* हठ योग पर योगा पीस संस्थान के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम तथा क्रीड़ा भारती राजस्थान प्रदेश के संयोजक मेघ सिंह व पतंजलि योग समिति राजस्थान के अभिभावक वरिष्ठ योगाचार्य कुलभूषण बैराठी जी योग के प्रयोग पर अपने अनुभव साझा करेंगे।

नियमित हो रहे योग शिविरो के क्रम में शुक्रवार को विभिन्न कैंप हुवे मानसरोवर के अहिल्या पार्क में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन हुवा। महापौर ने कहां की नियमित स्वयं योग करने के साथ लोक कल्याण भाव से निस्वार्थ योग कराने वाला हर नागरिक योग योद्धा है ऐसे योद्धाओं का नगर निगम ग्रेटर सम्मान करेगा।

योग महोत्सव 2023 के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में पतंजलि योग समिति राजस्थान के अभिभावक योगाचार्य कुल भूषण बैराठी एवं योगाचार्य प्रीति शर्मा ने भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास प्राणायाम एवं ध्यान करवाया, क्षेत्रीय पार्षद एवं निगम फायर समिति चेयरमैन पारस जैन, उधान समिति की चेयरमैन राखी राठौड़ पार्षद,अरुण शर्मा, पार्षद श्री राम अवतार गुप्ता, शक्ति यादव ,नवीन खटीक, दिनेश गोड, डॉ आर पी सैनी, डॉक्टर राजेंद्र हाडा, डॉ सतीश गुप्ता, अशोक रावतानी, राजेंद्र खंडेलवाल,विपिन सिंघल , व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक जग्गा ,दीपक शर्मा ,सुमित शर्मा , आशीष पांडे, धर्मेंद्र यादव समेत कई गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किए। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग और स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जन कल्याण हेतु भारत के प्राचीन योग को जन जन तक पहुंचाने की अपील की । चेयरमैन पारस जैन ने भी 21 मई को आयोजित योग शिविर में पधारने की अपील की साथ ही 17 जून को शाम 6 बजे देहलावास बालाजी के हनुमान चालीसा पाठ में पहुंचने की भी अपील की । साथ ही महोत्सव के तहत रामेश्वर महादेव मंदिर पार्क, महारानी फार्म दुर्गापुरा में योगाचार्य महेंद्र सिंह राव एवं तन्मय सिंह ने एवं जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र हरे कृष्णा मंदिर में क्रीड़ा भारती के योगाचार्य सत्यपाल सिंह एवं अजीता सिंह ने सैकड़ों योग प्रेमियों को योगाभ्यास कराया, इसी क्रम में शनिवार 17 जून को मानसरोवर के शिव कमलेश्वर पार्क में होगा जिसमें क्रीड़ा भारती राजस्थान के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह मुख्य अतिथि होंगे एकमप्रो योग संस्थान की योगाचार्य पुष्पलता आत्र्ये एवं योगाचार्य अलका आत्र्ये योग सिखाएंगे नागरिकों को भारत सरकार आयुष मंत्रालय के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल योगाभ्यास करवाएंगे।

You missed