

बीकानेर, 4 अगस्त। जिला चिकित्सालय में हर माह के प्रथम बुधवार को चिकित्सालय समय में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ बी एल हटीला ने बताया कि शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर में 2 बजे तक आयोजित होगा तथा इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कैंसर रोग की पहचान, रोग के लक्षण, जांच, उपचार एवं बचाव के उपाय के बारे में परार्मश दिया जायेगा। शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और आमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित जांचे निःशुल्क की जावेगी।


