गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सेवा कार्य सदैव सराहनीय – डॉ कल्ला

बीकानेर। राज्य के वरिष्ठ काबीना मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं का सदैव ही सहयोग मिलता रहा है। गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक सरोकार एवं इनके शैक्षणिक सेवाकार्य सराहनीय और उत्साहित करने वाले हैं। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित कोविड – 19 राहत कोष में दिए जाने वाले 157521/- ( एक लाख सतावन हजार पांच सौ इक्कीस रु) के डी डी को प्राप्त करने के दौरान डा. कल्ला ने यह बात कही।

पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि पैपा गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक सरोकार हेतु गठित संस्था है। खैरीवाल ने बताया कि आज पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण संकटकाल है। ऐसे समय में प्रदेश के लगभग हर शिक्षण संस्था द्वारा अपने अपने स्तर पर अनेक प्रकार के सेवा कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में बीकानेर के गैर शिक्षण संस्थाओं से मुख्यमंत्री कोरोना कोविड – 19 रिलिफ फंड में यथाशक्ति सहयोग का आह्वान वाट्सएप ग्रुप में किया गया।। इस अपील के बाद अब तक नगर की 51 गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा एकत्रित व घोषित 157,521/- ( एक लाख सतावन हजार पांच सौ इक्कीस रू) का डिमांड ड्राफ्ट आज डॉ बी डी कल्ला जी को उनके निवास स्थान पर पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल व प्रभुदयाल गहलोत ने उन्हें भेंट किया। खैरीवाल के मुताबिक अनेक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं ने व्यक्तिगत रूप से भी पी एम, सी एम, और जिला कलक्टर राहत कोष में अपना स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।