पीलीबंगा।( मदनलाल पण्डितांवाली), । युवा क्रांति एकता मिशन संस्था की बैठक जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अबेंडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।बैठक में नायक समाज में फैले कुप्रथा मृत्यु भोज दहेज प्रथा नशा मुक्ति अभियान, समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं जो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते हैं उन बच्चों को युवा क्रांति एकता मिशन संस्था की तरफ से सहयोग कर आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उनका सहयोग करने की भी बात कही गई बैठक में समाज सुधार एवं कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया गया।
वही वक्ताओं जगदीश अठवाल, एडवोकेट बंताराम लोहरा ने बताया कि संस्था द्वारा समाज में जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी पर आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने समाज के गणमान्य लोगों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र मे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। इससे समाज में समरसता की भावना पैदा होती है। इसलिए भी ऐसे कामों को बढ़ावा मिलना चाहिए। संस्था को सभी एकजुट होकर आगे बढ़ने का कार्य करें।बैठक में रामेश्वर भाटी, राधेश्याम चांवरिया, भीमसेन लीड़ीया, रामू बोयत, जगदीश अठवाल, डॉ महेंद्र कुमार, एडवोकेट बंताराम लोहरा,संदीप बोगियां,लालचंद चिडालिया, डॉ मुकेश बीएएमएस, हेतराम , संस्था के मुख्य प्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।