नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)।कोरोनाकाल में एक बड़े मददगार के रूप में उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अभी भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद को अब बॉलीवुड की पहचान की जरुरत नहीं है, उन्हें अब पूरा देश रियल हीरो कहता है। सोनू सूद लोगों से सोशल मीडिया के जरिये जुड़ रहे हैं और उनकी समस्या का हल निकाल कर मदद भी कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं।ऐसे में कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें वाकई मदद की जरुरत होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि बेवजह सोनू सूद से मदद मांगते हैं।ये मदद को मजाक समझते हैं।
पिछले दिनों देखने में आया कि कोई सोनू सूद से कह रहा है कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड के पास जाना है, मदद कर दें …कोई कहता दिखा कि उसकी गर्लफ्रेंड को आईफोन चाहिए।सोनू सूद मदद करें। इस प्रकार की और कई तरह की मदद लोगों द्वारा सोनू सूद से मांगी गई। वहीं, अब तो हद ही हो गई।।हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि उसे ‘1 करोड़ रूपए चाहिए’…. जहां इस पर बड़े गजब का जबाब सोनू सूद ने उसे दिया| सोनू ने लिखा- “बस 1 करोड़ ?? थोड़े जायदा ही मांग लेता….”। बतादें कि, इस शख्स की इस तरह के ट्वीट से काफी किरकरी हुई| जिसके बाद उसने ऐसा ट्वीट डिलीट कर दिया।