पटना ,अनमोल कुमार ।

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में धांधली और प्रशासनिक गड़बड़ी की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शाम 5 बजे दरभंगा के लिए रवाना होंगे। वो दो रात तक दरभंगा में ही कैम्प करेंगे।

राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की एक टीम तारापुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग के लिए मुंगेर जा रही है।

राजद इस बार पूर्ण तैयारी के साथ प्रबंधन में लगी है। किन-किन संविदाकर्मियों और अधिकारियों को Duty पर लगाया है। कौन कर्मी और अधिकारी क्या-क्या गड़बड़ी कर सकता है। यह सब की जानकारी प्राप्त कर राजद महीन तैयारियों में जुटा है। राजद किसी भी क़ीमत पर लोकतंत्र का हरण और क्षरण नहीं होने देगा।

You missed