बीकानेर। आधुनिक राजस्थानी कहानी के प्रणेता मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की 125वीं जयंती के अवसर पर बीकानेर में राजस्थानी भाषा की मान्यता विषय पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन रखा गया है।
मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ स्मृति संस्थान के अध्यक्ष श्रीनाथ व्यास ने बताया कि सुबह 11 बजे श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर रंगमंच पर आयोजित होने वाली इस विचार गोष्ठी का विषय ‘राजस्थानी भाषा री मानता : अबखायां अर निवेड़ो’ रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ कवि, नाटककार व आलोचक तथा साहित्य अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक डॉ.अर्जुनदेव चारण होंगे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप में राजस्थानी भाषा की मान्यता के आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता, विद्यार्थियों और शिक्षकों को आमंत्रित किया है।