बीकानेर,सरस्वती साहित्य संगम ,रावतसर की ओर से राजस्थानी साहित्य के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित स्वर्गीय श्रीमती उषा देवी लालचंद सोनी स्मृति साहित्य सृजक सम्मान 2024 बीकानेर की वरिष्ठ साहित्यकार, समालोचक श्रीमती मोनिका गौड़ को दिया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष विमल चांडक ने प्रेषित पत्र में बताया कि स्व.श्रीमती उषा देवी लालचंद सोनी स्मृति साहित्य सृजक सम्मान मोनिका गौड़ की प्रसिद्ध राजस्थानी काव्य कृति “अंधारै री उधारी अर रीसाणो चाँद” पर दिया जाएगा। संस्थान के साहित्य प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार पटीर ने बताया कि फरवरी में रावतसर, हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में श्रीमती मोनिका गौड़ को पुरस्कार स्वरूप इक्यावन सौ रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राजस्थानी की नई कविता की सशक्त हस्ताक्षर, सफल मंचीय कवयित्री , उद्घोषक , व शिक्षाविद गौड़ ने आकाशवाणी, दूरदर्शन व राष्ट्रीय मंचो सहित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, अंजस राजस्थानी महोत्सव जोधपुर, तथा पंजिम गोवा में आयोजित राष्ट्रीय बहुभाषी कवि सम्मेलन में भी राजस्थान व राजस्थानी का प्रतिनिधित्व किया है।
उल्लेखनीय है कि मोनिका गौड़ को उनकी काव्य कृति “अंधारै री उधारी अर रीसाणो चाँद “को अब तक 6 से अधिक प्रतिष्ठित सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं जिसमें राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति डूंगरगढ़ का पंडित मुखराम सिखवाल राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार,रोटरी क्लब बीकानेर का राज्य स्तरीय ब्रज -उर्मी अग्रवाल राजस्थानी पद्य पुरुस्कार, नेम प्रकाशन डेह नागौर का नेमीचंद पहाड़िया पुरस्कार, यंग्स वेलफेयर सोसाइटी रतनगढ़ का रामगोपाल गिरधारी लाल सराफ अलंकरण, चुरू का खूमचंद सावित्री देवी चौधरी साहित्य पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।