

_सचिन पायलट अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने गहलोत कैंप के भी कई विधायक पहुंचे हैं. वहीं, अब तक 18 विधायक पहुंच चुके हैं. राजधानी जयपुर में अचानक इंटरनेट ठप हो गया. इंटरनेट बंद होने से पायलट का संबोधन भी बीच में ही रुक गया।
_भरतपुर के चिकसाना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की बात छुपाने की कोशिश की. पुलिस को गुमराह किया लेकिन फिर तहकीकात में राज पर से परदा उठ गया. हत्या सोमवार रात हुई।
NCRB के हालिया आंकड़ों ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न के दर्द को कुरेद दिया है. डाटा को लेकर अलग अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं. राजनैतिक छींटाकशी भी खूब हो रही है. इस बीच एक सच और भी है जो प्रदेश सरकार के दामन पर एक बड़ा गहरा धब्बा है.
_ पछुआ और शुष्क हवाओं के असर से राजस्थान तप रहा है. बीते महीने विभिन्न जगहों पर बाढ़ आने के बावजूद भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बंगाल की खाड़ी में परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से अब मौसम में बदलाव होगा. प्रदेश में इस सप्ताह से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बारिश होगी. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं.
_खाद्य तेलों में सुधार से जयपुर मंडी में सरसों में 25 रुपए क्विंटल की मामूली तेजी दर्ज की गई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल 100 रुपए क्विंटल महंगा हो गया. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल के भाव 50 रुपए क्विंटल तेज रहे. जबकि कोट सोया रिफाइंड तेल 50 रुपए क्विंटल चढ़ गया. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भाव स्थिर रहे.
_राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर सोशियोलॉजी के 42 पदों के लिए परीक्षा के बाद 175 से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है. आज से 8 सितंबर तक साक्षात्कार होंगे।
_रामदेवरा मेंं 42वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह स्थानीय भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट रामदेवरा धर्मशाला में आयोजित किया गया. इसमें भाग लेने देश के कोने कोने से भांग प्रेमी पधारे. यहां 2 हजार से अधिक भांग प्रेमियों ने 20 मिनट में ढाई क्विंटल भांग घोटकर प्रसादी ग्रहण की. भांग स्नेह मिलन समारोह शुक्ल पक्ष की दशमी के अवसर पर पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया गया. बीकानेर के विष्णु शर्मा ने सर्वाधिक 5 लीटर भांग गटकी।
_प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को डिजिटल क्षिक्षा के साथ स्कूलों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार मिशन बुनियाद का विस्तार किया है. इसके जरिए प्रदेश के 20 लाख स्टूडेंट्स को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ा जाएगा. योजना के तहत प्रदेश के 33 जिलों के चयनित स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक की छात्राओं को विषय सामग्री से युक्त टैबलेट दिया जाएगा।
भरतपुर में कृपाल सिंह हत्याकांड के बाद एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली में घूम रहे हैं. जबकि राजस्थान में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. ऐसे में गहलोत पहले राजस्थान में अपना नैतिक दायित्व पूरा करें।
अमित शाह ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शिरकत करेंगे. 8,9 और 10 सितंबर को होने वाले महाधिवेशन तैयारियां चरम पर हैं. इस बीच भजन संध्या भी रावण का चबूतरा पर होनी है. मैदान और मंच एक होने से भाजपा की परेशानी बढ़ गई है. खास बात ये कि हनुमान बेनीवाल भजन संध्या के मुख्य अतिथि हैं. कवायद अब उनके मान मनौवल की हो रही है. आयोजन स्थल नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में आता है जिसकी महापौर भाजपा की वनिता सेठ हैं।
