– पत्र में लिखा खास संदेश


जयपुर.बिग बी अमिताभ बच्चन ने राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को पत्र लिखकर उनकी सराहना की है। अमिताभ बच्चन बूंदी जिले के बरून्धन के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका शोभा कंवर की ओर से बेटियों की शिक्षा को लेकर किए गए प्रयासों से अमिताभ बच्चन खासा प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने बूंदी की शोभा कंवर को 11 लाख रुपए का चेक भेजा है।
शोभा कंवर ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने शो में तो कोई घोषणा नहीं की थी, लेकिन बातचीत में उन्होंने मदद करने की इच्छा जताई थी। अब उनकी तरफ से चेक मिलने पर शोभा कंवर ने बताया कि अमिताभ सर ने मुझे 11 लाख रुपए का चेक दिया है। अब मैं जरूरतमंद, गरीब और असहाय बेटियों की मदद के लिए एक एनजीओ खोलूंगी। जिससे मेरे रिटायर होने के बाद भी बेटियों को मदद मिलती रहे।
कौन बनेगा करोड़पति में शिक्षिका शोभा कंवर ने 6.40 हजार रुपए जीते थे। अमिताभ बच्चन ने शोभा कंवर से पूछा कि वो जीती हुई धनराशि का क्या करेंगी। इस पर शोभा कंवर ने शो में जीते रुपयों को जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा पर खर्च करने की मंशा जताई थी। इस दौरान अमिताभ ने कहा था यदि एक बालिका भी आपकी इस मदद से पढ़-लिख कर मुकाम हासिल करती है तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने शोभा कंवर को सैल्यूट भी किया था।
शिक्षिका शोभा कंवर ने बताया कि वे कई वर्षों से शो के लिए प्रयास कर रही थी। तीन बार ऑडिशन भी दिया। यह चौथी बार ऑडिशन में उनका नम्बर आया। अचानक उनके पास कौन बनेगा करोड़पति की टीम से कॉल आया। उस समय उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हॉट सीट तक पहुंचने का उनका सपना पूरा हुआ। शिक्षिका शोभा कंवर ने बताया कि वह 2007 से स्कूल में कार्यरत है। शोभा कंवर विद्यालय में कराए गए विकास व नवाचार कार्यों के लिए चिर्चित है। उनकी इस उपलब्धि पर कस्बे सहित हाड़ौती के लोग गौरवान्वित हैं।
