प्रदेश की अपराध जगत की विशेष खबरें जिनमें पुलिस को मिली सफलता ” अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकार दिनेश शर्मा अधिकारी

वाहन चोरों के गढ़ बमनदेवरिया कंजर डेरा में पुलिस ने दी दबिश

-17 मोटर साईकिल, 01 ट्रेक्टर एवं 100 लीटर हथकढ कच्ची शराब जब्त

झालावाड़ । जिला पुलिस की सात थानों की टीम ने बुधवार को उन्हैल थानांतर्गत कंजर डेरा बामनदेवरिया व बामनदवेरिया के जंगलों में दबिश देकर 17 बाईक, एक ट्रेक्टर व 100 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस की भनक पाते ही मौके से 8 कंजर जाति के मुलजिम जंगल का फायदा उठा कर पेडों की ओट में छिपकर भाग निकले। जिन्हें नामजद कर लिया गया है।एसपी किरण कंग सिद्धू ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बुधवार को एएसपी राजेश कुमार यादव के सुपरविजन व सीओ गंगधार ब्रजमोहन मीना, सीओ भवानीमण्डी गोपी चन्द मीणा, सीओ पिडावा धन्ना राम के नेतृत्व में थानाधिकारी भवानीमण्डी महावीर प्रसाद,थानाधिकारी मिश्रोली कोमल प्रसाद, थानाधिकारी पगारिया रामप्रसाद सहरिया,थानाधिकारी सुनेल मन्शीराम,थानाधिकारी डग बन्ना लाल, थानाधिकारी गंगधार संजय प्रसाद, थानाधिकारी उन्हैल भंवर सिंह गुर्जर व पुलिस जाप्ता द्वारा शातिर वाहन चोरों की तलाश हेतु बामनदेवरिया कंजर डेरा में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान डेरे से 11 चुरायी हुई मोटरसाईकिलें व 100 लीटर अवैध हथकड कच्ची मिली। मौके से भाग गये 8 कंजर मुलजिमों की जंगल सर्च के दौरान थाना उन्हैल पुलिस को जंगल में छोटी तलाई के पास 06 मोटरसाईकिलें व 01 नीलें रंग का पाॅवरट्रैक ट्रेक्टर लावारिस हालत में मिला। मौके से मिली 17 मोटरसाईकिल, ट्रेक्टर व 100 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर फरार मुल्जिमो के विरुद्ध चोरी व आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आठों मुल्जिमो की तलाश की जा रही है।

– इन्हें किया है नामजद

दिलीप पुत्र पुनम चन्द कंजर (20), विनोद पुत्र रज्जे सिंह कंजर (22) व विनोद पुत्र श्योदान कंजर (20) निवासी कंजर डेरा बामनदेवरीया तथा मुकेश पुत्र हरीया कंजर (25), श्रवण पुत्र विजय सिंह कंजर (20), दिलीप पुत्र सरदार कंजर (25), मनोज पुत्र झाला कंजर (20) एवं राकेश पुत्र बजे सिंह कंजर (21) निवासी कंजर डेरा हाजर्डिया

———–

हत्या के प्रकरण में आरोपी पति को 24 घण्टें के अन्दर किया गिरफ्तार

जालोर 23 । थाना बागौड़ा पुलिस ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपित पति को 24 घण्टों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पति महेन्द्र कुमार पुूत्र बाबू राम गर्ग निवासी लाखणी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। एसपी श्याम सिह ने बताया कि 21 जून को मृतक महिला के भाई दिनेश कुमार गर्ग निवासी लूणवा जांगीर थाना गुढामालानी ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन नारंगी की शादी करीब 4 साल पहले महेंद्र कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महेन्द्र शराब उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। 21 जून को उन्हें सूचना मिली की नारंगी का शव उसके ओरडी में लटक रहा है। महेन्द्र कुमार ने शराब के नशे में उसकी बहन को गला घोट कर मार डाला है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी डाॅ अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ भीनमाल शंकर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी शिवराज सिह व थाना बागोड़ा से टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिरों की सूचना पर मंगलवार रात आरोपित पति महेन्द्र कुमार को वारदात के 24 घण्टो के अन्दर मौजा लाखणी से दस्तयाब कर बाद अनुंसधान गिरफतार कर लिया

———-

प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों को मिली विशेष पद्दोन्नति की सौगात

तीन एएसआई तथा 5 बने हेड कांस्टेबल

जयपुर । ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने के फलस्वरूप पुरूस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित कमेटी की अभिशंषा पर राज्य के 8 पुलिसकर्मियों 03 हेड कांस्टेबल व 05 कांस्टेबल को उनके अगले पद पर विशेष पद्दोन्नति प्रदान की गई है। इनमें आयुक्तालय जयपुर व धौलपुर के 2-2, सीआईडी सीबी, जैसलमेर, नागौर व कोटा शहर के 1-1 पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया है।

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान की एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि इन सभी को वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति हेतु पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम के लिए विशेष नामांकन किया गया हैं। जैसलमेर के मुकेश कुमार बीरा तथा आयुक्तालय जयपुर के छितरमल व संजय शर्मा को हेड कानिस्टेबल से एएसआई के पद पर पद्दोनन्त किया गया है। सीआईडी सीबी के ओमप्रकाश, नागौर के श्याम प्रताप गौड, धौलपुर के जितेन्द्र कुमार व दीनदयाल एवं कोटा शहर के मदन लाल शर्मा को कानिस्टेबल से हेड कानिस्टेबल के पद पर पद्दोन्नति दी गई है।

——–

श्रीगंगानगर निवासी युवक से 80 लाख की साईबर ठगी के मामले में

दिल्ली से विदेशी नागरिक गिरफ़्तार

श्रीगंगानगर । जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। श्रीकरणपुर निवासी एक युवक से 80 लाख रुपये की साईबर ठगी के मामले में श्रीकरणपुर थाना पुलिस ने पश्चिमी अफ्रीकी देश आईवरी कोस्ट निवासी एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। पुलिस अब इनकी गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह छापा मार रही है।एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि केसरीसिंहपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह ने 16 जून को थाना केसरीसिहंपुर में एक रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि 25 मई को फेसबुक पर उसे सोफिया अला नाम की युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। चैटिंग में युवती ने गिफ्ट में पौंड भेजने व उसके बाद विदेश बुला ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर 25 अप्रेल से 12 जून तक 14 अलग-अलग भारतीय बैंक खातो में लगभग 79.21 लाख रुपये जमा करवा लिये। इस पर थाना केसरीसिंहपुर में मुकदमा दर्ज कर एएसपी रायसिंहनगर बनवारी लाल मीणा, सीओ सुरेन्द्र सिंह राठौड के सुपरविजन में थानाधिकारी आलोक सिंह व थाना पुलिस व साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने ठगी करने में प्रयोग में लिये गये 14 अलग अलग भारतीय बैंक खातो की डिटेल व केवाईसी प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण कर तकनीकी सूचना पर एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम ने दिल्ली में रहकर भरसक प्रयासो एवं टेक्निकल माध्यम से आईवरी कोस्ट निवासी विदेशी नागरिक बकायोको (Bakayoko) (34) हाल ईस्ट ओर कैलाश थाना

अमर कॉलोनी नई दिल्ली को गिरफतार किया गया।

-दहेज दानवों ने बहू का निर्वस्‍त्र कर बनाया अश्‍लील फोटो, वीडियो
बीकानेर।कोलायत थाना पुलिस ने एक दहेज पीडिता की दहेज प्रताडना व अश्‍लील फोटो वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करने के आरोप में कोलायत में खारिया मल्लिनाथ निवासी एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता ने बुधवार 23 जून की दोपहर बाद दर्ज कराये इस मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी पर्याप्‍त दहेज नहीं मिलने की बात पर उससे मारपीट करते हैं। पीडिता के अनुसा आरोपियों ने उसको निर्वस्‍त्र करके उसके अश्‍लील फोटो खींचे हैं तथा उसके वीडियो बनाये और अब पीडिता को उन अश्‍लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्‍लैकमेल कर रहे हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीडिता के पति विकास बिश्‍नोई पुत्र स्‍व. रिछपाल सिंवर, जेठ श्‍यामसुन्‍दर पुत्र रिछपाल तथा सास कमला देवी बिश्‍नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

नोखा आंखो में मिर्ची डालकर हुई सोने की लुट का खुलासा झूठी निकली लूंट

नोखा आंखो में मिर्ची डालकर हुई सोने की लुट का खुलासा

पुलिस थाना नोखा आंखो में मिर्ची डालकर हुई सोने की लुट का खुलासा पुलिस थाना नोखा की त्वरित कार्यवाही । – आंखो में मिर्ची लाडकर 140 ग्राम सोना लुट करने की घटना का नोखा पुलिस ने किया खुलासा – स्वर्णकार ही निकला घटना का षडयंत्रकर्ता वारदात निकली झुठी – पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान व पुछताछ से किया खुलासा । दिनांक 20.06.2021 को श्री मोहनलाल पुत्र गुलाबचंद जाति सोनार उन 49 साल निवासी वार्ड नम्बर 40 करणीमाता मंदिर के पास जोरावरपुरा नोखा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आज दिनांक 2006 2021 को यक्त करीबन 2 से 230 के बीच दोपहर में घर से सोने के जेवरात लेकर शोरुम जा रहा था । मैं मोहन चौक के पास गली में , मेरी स्कूटी न . RJ50585662 से पहुंचा तो सामने से दो लड़के लाल रंग की मोटर साईकिल लेकर आये । जिनके एक ने गेहुएं रंग की टी शर्ट पहन रखी थी पीछे जो व्यक्ति बैठा था उसने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी । एक व्यक्ति ने मेरी स्कूटी के लात मारी और मुझे नीचे गिरा दिया व मेरी आंखो मे लाल मिर्थ डाल दी । मेरी बनीयान में प्लास्टिक की थैली में जेवरात रखे थे जो उक्त छीनकर ले गये । जिनसे एक नेकलेस वजन 70 ग्राम , पाटला सोने के दो नग वजन 46 ग्राम , कान के पते वजन 14 ग्राम था व 10 ग्राम का सोने का टुकडा था । इस प्रकार लगभग 140 ग्राम सोना था । जो अज्ञात दोनो व्यक्ति छीनकर भाग गये । घटना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । अनुसंधान के दौरान श्रीमान प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर , श्रीमान प्रीति चन्द्रा आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया आईपीएस कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीकानेर प श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा घटना की सूचना मिलते ही अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के सम्बंध में अनुसंधान प्रारम्भ किया । दौराने अनुसंधान घटना के सम्बंध मे निग्न तथ्य सामने आये : 1. घटनास्थल जो की जोरावरपुरा में मोहन चौक के पास गली का है , पर पहुंच कर परिवादी से घटना के सम्बंध में बातचीत की गई तथा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया । परिवादी ने अज्ञात आरोपीगण द्वारा स्वंय की आखो में लाल मिर्च डालकर सोना लूट करने की बात कही , परन्तु घटनास्थल के निरीक्षण से घटनास्थल पर लाल मिर्च बिखरी हुई नही पाई गई । केवल नाली में कुछ जगह लाल मिर्च एक स्थान पर पड़ी हुई थी जो फेंकी हुई प्रतित नहीं हो कर , किसी व्यक्ति द्वारा जान बूझकर डाली हुई प्रतित हो रही थी । 2 परिवादी ने स्वंय का स्कूटी पर होना तथा स्कूटी के अज्ञात व्यक्ति द्वारा लात मारकर , स्कूटी को नीचे गिराना तथा स्वंय का नीचे गिरना बताया , परन्तु स्कूटी के निरीक्षण से , स्कूटी के किसी प्रकार की कोई स्केच अथवा डेमेज नहीं होना पाया गया तथा नाही परिवादी में शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट होना पाया गया । 3. घटनास्थल के निरीक्षण के तुरन्त बाद परिवादी का मेडिकल मुआयना करवाया गया । मेडिकल मुआयना के दौरान श्रीमान एमओ साहब ने परिवादी की आंखो में मिर्ची नहीं गिरी होना बताया तथा कपड़ो में भी मिर्ची नहीं गिरी होना बताया केवल परिवादी के मास्क मे ही मिर्ची की उपस्थिति बताई । 4. घटनास्थल पर एक अखबार के टुकड़े में मिर्थी पड़ी हुई पाई गई थी जो गहरे लाल रंग की नही होकर हल्के पीले रंग की थी , वैसा का वैसा ही घिसा हुआ मिर्ची पाउडर परिवादी के मकान में रसोई के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली मे खुली अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया । 5. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया तो घटनास्थल के आसपास परिवादी के बताये हुलिये के दो व्यक्ति तथा लाल रंग की मोटरसाईकिल घटनास्थल पर नही आना पाया गया । 6. घटनास्थल जो की आबादी क्षेत्र मे है , जिसके आस पड़ोसियान ने परिवादी के साथ लूट जैसी कोई घटना घटित नही होना बताया ।

7. परिवादी के मोबाईल कॉल डिटेल के विशलेषण से पाया गया कि परिवादी द्वारा बताये गये स्थानों पर परियादी की लोकेशन नहीं होना पाया गया तथा घटना से पुर्व लोकेशन कटला चौक नोखा होना पाया गया । 8. करवे मे कटला चौक व घटनास्थल के मध्य लगे हुये अन्य सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के अवलोकन से घटना से ठीक से नहीं आकर कस्बा नोखा में कटला चौक , जैन चौक आदि स्थानों पर जाना पाया गया । 9. कस्या नोखा में कटला चौक व जैन चौक के ईर्द गिर्द स्थित स्वर्ण की दुकानदारों से परिवादी के सम्बंध में जानकारी की गई तो घटना से ठीक पहले परिवादी का अपनी दुकानों पर काम मांगने आना बताया । परियादी स्वर्ण की दुकानदारों से सोना लेकर मजदूरी पर गहने बनाने का काम करता है । 10. परिवादी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर , परिवादी ने घटना स्वंय द्वारा ही मनगढत होना बताया तथा बताया कि मैं दुकानदारों से सोना लेकर गहने बनाने का काम करता हूं परन्तु मेरे हिसाब में 8-10 तोला सोने की कमी चल रही है । इस कारण मैं एक दूसरे दुकानवालो से गहने बनाने का काम लेकर रोटेशन के हिसाब से एक दूसरे के सोने के गहने , दूसरे को तथा दूसरे के गहने अन्य को बना कर दे देता हूं । जिसमें मेरे 8-10 तोला सोना जो कम चल रहा है उसका रोटेशन बना रहता है । लेकिन अभी लोकडाउन में शादी समारोह नही होनों के कारण मुझे सोने के गहने बनाने के ऑडर नहीं मिला तथा अभी जिस स्वर्णकार ने मुझे सोना गहने बनाने के लिये दिया था , उसके दिये सोने के गहने मैने पूर्व मे बकाया चल रहे स्वर्णकार को दे दिये । परन्तु अब अभी वाले स्वर्णकार ने मुझे अपने दिये हुये सोने के गहने जल्द से जल्द बनाकर देने का दवाब बना दिया था । मेरे से बाजार में सोने की व्यवस्था नहीं हुई । इस कारण मैने उक्त सोना लूट कर ले जाने की झूठी मनगढंत कहानी बनाई थी । घटना की सम्पूर्ण तहकीकात से परिवादी द्वारा घटना मनगढंत बनाकर प्रकरण दर्ज करवाना पाया गया । घटना के सम्बंध में परियादी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।