कहा – प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक प्रयास किए जाएंगे
जयपुर।प्रदेश के पुलिस विभाग के मुखिया के तौर पर डीजीपी के रूप में एमएल लाठर ने आज पदभार ग्रहण किया. इससे पहले एमएल लाठर डीजी क्राइम के तौर पर नियुक्त थे और इसके साथ ही डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. वरिष्ठ आईपीएस एमएल लाठर को आज गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुलिस मुख्यालय में सम्मान दिया गया. उसके बाद डीजीपी के तौर पर एमएल लाठर ने पदभार ग्रहण किया.
प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक प्रयास किए जाएंगे:
प्रदेश के नए डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय स्थित अपने दफ्तर में पहुंचकर आज कार्यभार संभाल लिया है . सुबह 11 बजे डीजीपी एमएल लाठर पुलिस मुख्यालय में परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान तमाम आईपीएस मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों ने डीजीपी एमएल लाठर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर ने सम्मान गार्ड का निरिक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पीएचक्यू में स्थित डीजीपी कार्यालय में औपचारिक रुप से पदभार ग्रहण किया. कार्यभार संभालने के बाद डीजीपी लाठर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का सदैव गौरवशाली इतिहास रहा है. समस्त पुलिस कर्मियों के सहयोग से वे आमजन की पुलिस के प्रति अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए भी सभी आवश्यक प्रयास किए जाऐंगे. इसके अलावा पुलिस की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को आगे बढाने का काम करेंगे.
अवैध पटाखा गोदाम में धमाके से लगी आग, 3 की मौत और 12 घायल
महिलाओं के लिए आवाज नाम से अभियान चलाया जा रहा:
डीजीपी एमएल लाठर ने प्रदेश में बढते अपराध के आंकड़ों को लेकर कहा कि प्रदेश में पुलिस की प्राथमिकता प्रत्येक परिवादी की एफआईआर दर्ज करना है. प्रदेश में मुकदमे अधिक संख्या में दर्ज होने की वजह से अपराध के आंकड़े बढ़े है. महिला अपराधों को लेकर डीजीपी ने कहा कि महिलाओं के लिए आवाज नाम से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके जरिये जागरुकता और महिलाओं के परेशानी को कम करते हुए महिला अपराध को रोकने के दिशा में काम किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश की इस साल की सबसे बड़ी भर्ती कांस्टेबल परीक्षा को लेकर डीजीपी ने कहा कि इसे सुरक्षित तरिके से करवाने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम कर लिये है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष तैयारिया की गयी है. एटीएस व एसओजी की ओर से भी नकल रोकने के लिए निगरानी की जा रही है. वहीं गुर्जर आंदोलन को लेकर डीजीपी का कहना है कि पुलिस की ओर से स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है.