— 26 जुलाई से टीकाकरण दोबारा शुरू होने की उम्मीद

जयपुर ।राजस्थान के 28 जिलों में आज कोरोना की वैक्सीन नहीं होने से वैक्सीनेशन अभियान ठप पड़ गया। शुक्रवार देर शाम केवल 1.09 लाख वैक्सीन की डोज केन्द्र सरकार से मिली। जिसे जयपुर, सीकर, कोटा, अजमेर और जोधपुर में भिजवा दिया है। जयपुर में आज केवल शहरी क्षेत्र के चुनिंदा सेंटर्स पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में तो वैक्सीन आज पहुंची ही नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को 26 जुलाई से ही टीके लगने दोबारा शुरू होंगे।

राजस्थान में टीकाकरण परियोजना के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि वैक्सीन नहीं आने के कारण आज राज्य के 28 जिलों में स्टॉक खत्म हो गया है। इस कारण इन जिलों में अधिकांश सेंटर बंद करने पड़े हैं। कुछ स्टॉक अगर बचा होगा तो एक-दो सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही होगी। उन्होंने बताया कि आज उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन मिले। शुक्रवार को केवल 1.09 लाख डोज मिली, जिसे 5 जिलों में भिजवा दी गई है।

जयपुर में सबसे ज्यादा, जैसलमेर में सबसे कम लोगों को लगी वैक्सीन
राजस्थान में जिलेवार स्थिति देखे तो अब तक सबसे ज्यादा वैक्सीन 25 लाख 71,814 लोगों को जयपुर जिले में लगी है। ये वे लोग हैं जिनको कम से कम एक डोज लग चुकी है। जबकि इनमें से 6 लाख 57,398 लोग ऐसे हैं, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। इधर जैसलमेर जिले में सबसे कम लोगों को वैक्सीन लगी है। यहां अब तक 2 लाख 43,310 लोगों वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके है, जबकि इनमें से 63,735 लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

वैक्सीन लगाने में प्रदेश में ये पांच जिले सबसे आगे

जिला व्यक्ति कुल डोज लगी
जयपुर 25,71,814 32,29,212
अलवर 12,82,464 16,54,448
जोधपुर 12,36,694 16,10,934
नागौर 11,35,932 15,13,954
अजमेर 10,54,055 13,39,999
31 फीसदी आबादी को कम से कम एक डोज लगी
राजस्थान की स्थिति देखे तो राज्य में अनुमानित 7.70 करोड़ की आबादी है। इस आबादी का 31 फीसदी लोग (कुल 2 करोड़ 38 लाख 64,010) कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले चुके हैं।

इन जिलों में लगी सबसे कम डोज

जिला व्यक्ति कुल डोज लगी
जैसलमेर 2,43,310
3,07,045

प्रतापगढ़ 3,15,212
3,70,312

सिरोही 3,53,034
4,61,079

राजसमंद 4,09,209
5,02,390

बारां 4,19,077
5,21,843