पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने हाल ही में एक नया अपडेट देते हुए उनके फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. शिखा ने गुरुवार को राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि वह अभी भी अब भी वेंटिलेटर पर हैं, उनकी हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है._

नई दिल्ली ( सीमा जैन ): देश के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 15 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कोमा में हैं. एक ओर फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं वहीं कई बार उनकी हेल्थ को लेकर कुछ भ्रामक खबरें भी सामने आई हैं. फिलहाल राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने राजू के फैंस से उनके सोशल मीडिया अकाउंट और दिल्ली एम्स के बयानों को विश्वसनीय करार दिया है ।

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट को लेकर उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने हाल ही में एक नया अपडेट देते हुए उनके फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. शिखा ने गुरुवार को राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि वह अभी भी अब भी वेंटिलेटर पर हैं, उनकी हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है._

_पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने जारी किया बयान

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ का ताजा अपडेट देते हुए पत्नि शिखा श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रिय शुभचिंतकों राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर बनी हुई है. वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. इस समय वह वेंटिलेटर पर हैं. केवल एम्स दिल्ली और राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के बयानों पर ही भरोसा या विश्वास करें. किसी और के बयान और समाचार पर भरोसा न करें.’_

_एम्स में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव

बता दें कि जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से बेहोश हुए राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब तक होश में नहीं आए हैं. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. जिसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर हैं।