नई दिल्ली।विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ,सभी राजनितिक पार्टी अपनी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं तो दूसरी तरफ मोदी सरकार लगातार राज्यों के मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है। मोदी सरकार ने पिछले एक साल में अपने पाँच मुख्यमंत्री बदले हैं। मोदी सरकार ऐसा क्यों कर रही हैं ,इसका कारण कांग्रेस के जुझारू नेता एवं राहुल प्रियंका गाँधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने बताते हुए कहा कि देश में एक निकम्मी सरकार बैठी हुई है। मोदी जी से देश नहीं संभल रहा है और उनके मुख्यमंत्रिओ से उनके राज्य। पूरे देश की जनता समझ चुकी है कि मोदी ने देश को ठगा हैं ,जो झूठे सपने दिखाकर मोदी सरकार सत्ता में आयी थी ,उनमे से जमीनी हकीकत में कुछ भी नहीं हुआ हैं। पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हटाए जा रहे हैं क्योंकि वो लोगो से किये वायदे पुरे करने में नाकाम रहे हैं ,लेकिन सबसे बड़ी नाकामी तो मोदी जी की है जो वो देश से किये वायदे में से एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाये हैं। आज देश का किसान सड़को पर पड़ा हैं ,गरीब मजदूर भूखा मर रहा है, महिलाओं से लगातार बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है, देश का युवा बेरोजगार हैं ,देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर हैं और ये कहते है देश आगे बढ़ रहा है। पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने खुद का बलिदान देकर देश को ऐसे प्रधानमंत्री दिए हैं जो देश को आगे लेकर गए हैं ,कांग्रेस ने नौकरियां दी है ,कांग्रेस ने महिलाओं को सम्मान एवं सुरक्षा दी हैं ,कांग्रेस ने किसान की आमदनी बढ़ाई हैं ,कांग्रेस ने मजदूरों को कभी भूखे पेट नहीं सोने दिया है और यह लोग आज कांग्रेस के बनाये हुए देश को बेचने में लगे हुए हैं।

शर्मा ने कहा कि मोदी जी मुख्यमंत्री बदलते है और कहते हैं कि राज्यों के हालात ठीक नहीं हैं पर अगर मुख्यमंत्री बदलने का यह पैमाना है तो इस आधार पर तो देश प्रधानमंत्री जी को भी बदला जाना चाहिंए क्योंकि देश के हालात भी तो बहुत खराब है ।