– 10 फरवरी, 2021 तक जमा होगी एन्ट्री फीस
बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 का आगाज 24 फरवरी, 2021 से होगा। अध्यक्ष अभिषेक रामावत ने बताया कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों को 10 फरवरी, 2021 तक अपनी एंट्री जमा करवानी होगी। सचिव मनीष रामावत ने बताया कि अंशल सुशांत सिटी स्थित रामावत समाज भवन में 14 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के बीच होने वाले मैचों के लिए टाई निकाली जाएगी। खेलमंत्री एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मैच सार्दुल क्लब मैदान में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को 4500/- रुपये एंट्री फीस के जमा करवानी होंगी। सहसचिव संजय स्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी लीग मैच 16 ओवर तथा बाकी मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। कोषाध्यक्ष कमल रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैचों के लिए गेंद कमेटी के द्वारा दी जाएगी। प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए वरिष्ठ संस्था के सचिव एडवोकेट संजय रामावत, मंडल संरक्षक बृजमोहन रामावत, पंकज रामावत, उपाध्यक्ष जयनारायण रामावत, एंकर दिनेश रामावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र साध, पूर्व खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत, कपिल रामावत पूर्व सचिव राजेश रामावत सहित अनेक समाजबन्धुओं का सहयोग मिल रहा है।