राँची , अनमोल कुमार ।
प्रदेश महासचिव श्री रामेश्वर नायक उर्फ विधायक जी प्रदेशसचिव मो. सज्जाद अंसारी, जिला संगठन सचिव मो. समीम खलीफा , जिला संयुक्त सचिव मो. कयुम अंसारी ,सुशील भैया आदि l
राशन दुकान पर ज्ञात हुआ कि राशन दुकान 20 तारीख के बाद खुलती है l इसलिए सभी लौट आए l
मीटिंग मे निर्णय
1मीटिंग मे जो निर्णय लिया जायेगा उसे हर कीमत पर लागू की जाएगी
2 क दिनांक 7 अक्टूबर से नव रात्री पूजा है अतः 15 अक्टूबर तक आंदोलन का सभी कार्य बंद रखा जाय
3 प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग भी 15 अक्टूबर के बाद ही कराने का अनुरोध प्रदेश अध्यक्ष श्री हर्ष दुबे जी से किया गया
संयोजक महोदय श्री मृत्युंजय त्रिवेदी जी के निर्देशानुसार निम्न छापेमारी की गई और जारी रहेगी:
1सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड इंजेक्शन कैंप पर । समय समय पर छापामारी चलती रहेगी ।
अब समय पर कर्मी आने लगे ।
2 चिकित्सा मे सुधार हेतु कांके प्रखंड स्थित पिठौरिया मे सदर अस्पताल मे छापामारी की गई अभी और कई एक बार की जाएगी ।(पूजा बाद)
आगे के कार्यक्रम –
1 गरीबों के लिए खोले गए स्कूलो मे छापेमारी कर सुधार लाने की दिशा मे निरंतर जारी रखी जाएगी ।
2 विगत 5 वर्षों से चल रहे आंदोलन के चलते केवल कांके प्रखंड मे 2692 लाभुकों को विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन मिल चुका है ,परंतु सूचना मिल रही है कि कुछ और लाभुक बचे हुए है ।
3 शौचालय भी कुछ गाँवों मे नही बनाने की रिपोर्ट मिली है ।
4 पानी के लिए चल रहे आंदोलन अभी आंशिक रूप से सफ़ल हुई है । अभी केवल पिठौराया में नल से पानी मिल रहा है ।बाकी जगह पहले जैसा ही है ।
रणनीति —
वृद्धा ,विधवा, विकलांग पेंशन एवं शौचालय के लिए पार्टी पूनः कैंप लगाकर फर्म भरवाएगी lअब तो शायद इसके लिए थाना ,ब्लॉक न तो घेरने पाडेगे और न आंदोलन करना पड़ेगा l
और जगह पानी के लिए आंदोलन करने पर विचार की गई ।