वी. बी. जैम (9261640571) जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय (एनआईए) के बालरोग विभाग द्वारा 480 आयुर्वेदिक बाल रक्षा किटों का मुफ्त वितरण शंकर नगर, हज़रत अली नगर, सूरज कॉलोनी, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया। बालरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निशा ओझा ने इन शिविरों में आयुर्वेदिक बाल रक्षा किट से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी ऋतु परिवर्तन का समय है इस समय इन आयुर्वेदिक रक्षा किटों से बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के मार्गदर्शन में 10,000 आयुर्वेदिक बाल रक्षा किटों का रामगढ़ ब्लॉक के 5 गांवों व जयपुर की कच्ची बस्तियों में वितरण करने का लक्ष्य है। शिविर में सहायक आचार्य डॉ. ब्रह्मदत्त शर्मा व डॉ. विशाल प्रजापति एवं पी. जी. अध्येता डॉ. गोपाल कृष्णा, डॉ. प्रीति, डॉ. शहादत, डॉ. योगेश, डॉ. राज कुमार, डॉ. कविता, डॉ. हिमांशु, डॉ. किशन गोपाल चौधरी, डॉ. ज्योति ने भी उल्लेखनीय सेवाएँ दी ।

You missed