बीकानेर, (हेम शर्मा)।लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय व्यापी औद्योगिक संगठन है जो देश के औद्योगिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से काम करता है। पूरे देश में इस संगठन की इकाइयां है जो अपने अपने क्षेत्र में उद्योग की समस्याओ का समाधान, उद्योगों को प्रोत्साहन, उद्योग सम्मेलन, श्रमिकों को प्रशिक्षण और श्रमिक कल्याण के लिए काम करता है। देशभर लघु भारती उद्योग संगठन की 850 इकाइयां और करीब 45 हजार सदस्य हैं। राजस्थान में महिला संगठन की 44 और पुरुष संगठन की 45 इकाइयां हैं। लघु उद्योग भारती का तेरापंथ भवन गंगाशहर में महिला उद्यमिता प्रोत्साहन स्वयंसिद्धा दीपावली मेला शुक्रवार से शुरू हुआ। इस के उद्घाटन अवसर पर उद्योग भारती के उद्देश्यों और कार्यों का विवरण दिया गया।लघु भारती के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांति लाल जी बालड़ ने दो इकाइयों के गठन की घोषणा की। इकाई के स्तर पर उद्योगपतियों का सम्मेलन, विश्वकर्मा जयंती का आयोजन, हर माह मीटिंग करके के समस्या समाधान पर बातचीत करने की कार्य योजना की जानकारी दी। अब बीकानेर में लघु भारती के इकाइयों के गठन से औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी मंच बन गया है। मुख्य अतिथि दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने आत्म निर्भर भारत बनाने में उद्योग भारती को आज का दिन संकल्प दिवस मनाने, महिलाओं को उद्योग क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने जैसे सुझाव दिए। लघु भर्ती के प्रांत उपाध्यक्ष बाल किशन परिहार ने बताया कि मेला तीन दिन चलेगा। अध्यक्षता लघु भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम जी ओझा ने भी विचार रखे। , अतिथि लघु भारती के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांति लाल जी बालड़ और जोधपुर आंचल अध्यक्ष महावीर जी चोपड़ा ने भी शिरकत की। मेला 3 से 5 नवंबर तक सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।