बीकानेर 27 जनवरी ! हज़रत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 57 वां उर्स मुबारक सोमवार की शाम मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ । कुल की रस्म में जायरीन उमड़ पड़े । कुल की रस्म में जायरीन पर पवित्र जल का छींटा दिया गया ! संदल और शीरनी पाकर जायरीन अभिभूत हो गए ।
कुल की रस्म में सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने चिश्ती बाबा का शिजरा पढ़ा । मस्जिद के इमाम कारी पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती ने फातेहा पढ़ी । कारी सैयद शोहेब हुसैन चिश्ती ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की । कार्यक्रम में पीर हाफिजुल्लाह चिश्ती, पीरजादा मुहम्मद सलीम चिश्ती सहित चिश्ती परिवार के गणमान्य शामिल थे । कार्यक्रम में हाफिज फरमान अली, हाफिज अब्दुल हमीद, हाफिज बिशारत अली, हाफिज शफीकुर्रहमान, मोइनुद्दीन जामी ने कुरान का पाठ किया । मोहल्ले की मिलाद पार्टी ने चिश्ती बाबा की शान में मनकबत सुनाकर भाव विभोर कर दिया ।
उर्स प्रवक्ता अशफ़ाक़ कादरी ने बताया कि उर्स के समापन पर नगर के विभिन्न भागों से चादर के जुलुस निकले, जायरीन ने चिश्ती बाबा के मजार पर चादर और अक़ीदत के फूल चढाकर अमन की दुआ मांगी । उर्स कमेटी की ओर से बड़ी देग चढ़ाई गयी जिसका तबर्रुक घर घर में बांटा गया । उर्स के अवसर पर लंगर के आयोजन किये गए