लॉकडाऊन के दौरान महिलाओं व बच्चों के साथ घरेलू व यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर जनवादी महिला समिति ने जताई गहरी चिंता - OmExpress

– संगठन ने हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर किए जारी
वैशाली सैनी
रोहतक। जनवादी महिला समिति लॉकडाऊन के दौरान महिलाओं व बच्चों के साथ घरेलू तथा यौन हिंसा की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है तथा संगठन ने हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव सविता ने कहा कि दुनिया भर में महिलाओं व बच्चों के साथ घरेलू हिंसा व यौन हिंसा बढ़ने की रिपोर्टस हैं। लगातार घर में ही रहने से व आर्थिक समस्याओं की वजह से लोगों के मानसिक तनाव बढ़ रहे हैं, जिसका आसान शिकार महिलाएं और बच्चे हो रहे हैं। साधारण महिलाओं से लेकर महिला जज तक घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि सिरसा जिला की सीजेएम ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई है। परंतु आम महिलाओं व बच्चों के लिए इस समय में पुलिस व अन्य सहयोगी संस्थानों से मदद लेना भी मुश्किल हो रहा है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव को भी सभी देशों की सरकारों से अपील करनी पड़ी है कि महिलाओं व बच्चों की घरेलू हिंसा से सुरक्षा की जाए।
उनका कहना था कि एक तरफ घरेलू हिंसा बढ़ रही है, दूसरी तरफ इसके मुख्य कारकों में से एक शराबखोरी को बढ़ाने के लिए आज हरियाणा सरकार ने शराब की फैक्ट्रियों को फुल स्केल पर शराब उत्पादन करने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार का यह फैसला निहायत ही शर्मनाक है। संगठन ने मांग की है कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए तथा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाएं।

इस नाजुक समय में भी संगठन हिलसा पीड़ित महिलाओं के साथ है तथा मदद के लिए हर समय उपलब्ध है। संगठन ने निम्नलिखित हेल्पलाईन नंबर
9416974185, 9899810515, 9650463835, 9306466752, 9466478773, 8901116109, 9416796560, 9896910612 जारी किए हैं।