

बिहार(सुपौल) ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले में लॉक डाउन की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतें मजदूर वर्ग को पेश आ रही हैं। में ऐसे ही गरीब, निसहाय, विधवा, दिव्यांग एवं देहाड़ी की मदद के लिए अब लोग व सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। मंगलवार को त्रिवेणीगंज में कई संस्थाएं आगे आई है, जो अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर रहे हैं।


लिहाजा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन लोगों के मदद का बीड़ा ग्राम विकास परिषद ने उठाया है।साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह एवं सचिव प्रदीप कुमार चौधरी के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकार के वॉलिंटियर इलाके के लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. जिनके द्वारा लोगों के बीच कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित पंपलेट भी बांटा जा रहा है।इसके अलावे त्रिवेणीगंज इलाके में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।ग्राम विकास परिषद की कार्यकर्ता पीएलभी हेमलता पांडे ने बताया कि अनूपलाल महाविद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर को जागरूक करते उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि योगयाचाही में करीब 125 गरीब व निसहाय के बीच मास्क और राहत सामग्री का वितरण किया गया।जहां लोगों को लॉक डाउन का पालन एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का अनुरोध किया गया. मौके पर लोगों के हाथ को सैनिटाइज भी किया गया. श्रीमती पांडे ने बताया कि यह अभियान लॉक डाउन 3 के अवधि में जारी रहेगा. बताया कि राहत सामग्री में चूड़ा, चना, मुरही, बिस्किट, गुड़, भुजिया आदि शामिल था।इस कार्य में मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी का सराहनीय योगदान रहा है।
