बीकानेर, 11 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्री कोलायत मेला आयोजित हुआ। संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की और से लोक कला मंडल नागौर के कलाकारों द्वारा कपिल देव परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोक कलाकारों द्वारा, भवई, लंगा, भंगडा-गिद्दा, कालबेलिया, कच्ची-घोड़ी, मस्क वादन, बैंड, भपंग, वादन इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। देशी व विदेशी पर्यटकों ने भी मेले का आनन्द लिया।
इस अवसर पर पंचायत समिति कोलायत के प्रधान देवीसिंह, हनुमान सिंह, कपिल देव जी के पुजारी कन्हैयालाल सहित ग्रामीणजन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। संचालक रामगोपाल शर्मा ने किया गया। —–