विद्याश्री स्कूल के बालकां नैं काला दामण-धोती पहर के कती तोड़ पाड़ दिया
हर्षित सैनी
रोहतक, 1 नवम्बर। विद्याश्री स्कूल में आज हरियाणा दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया, जिसने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी का मन मोह लिया।

स्कूल निदेशिका रिशु सिवाच ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि बच्चों का चहुंमुखी विकास संभव हो सके। इस अवसर पर लड़कों ने कुर्ता धोती और खंडवा व लड़कियों ने कुर्ता चुनरी और दामन पहन कर समां बांध दिया।
इस अवसर पर न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि अध्यापकों ने भी अपनी हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए जोरदार प्रस्तुति मंच पर रखी। सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. विकास सिवाच ने कहा कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमें इसी तरह आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. श्रीभगवान व डॉ. विद्या सिवाच भी प्रांगण में उपस्थित थे।