– गांधी ईको वाटिका का हुआ लोकार्पण,

– वाटिका में लगाएं पौधे , बच्चों के लिए लगेंगें झूले

बाड़मेर , 02. अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी एवं सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उपलक्ष में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में भामाशाह मुकेश कुमार मोहनलाल पारख परिवार के सहयोग से शुक्रवार को एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व इंडिया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में गांधी ईको वाटिका का लोकार्पण सम्पन्न हुआ । इस कड़ी में वाटिका में 10 पौधे लगाएं गए ।

एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व इंडिया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि महात्मा गांधी को नए सिरे से पढ़ने और समझने की जरूरत है । गांधी को जानने से अधिक हमें उनके बताएं मार्ग को मानने की जरूरत है । अमन ने कहा कि अहिंसा गांधी का प्राणतत्व है, । यही अहिंसा विश्व-शान्ति का बीजमंत्र है ।

विद्यालय प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य ने कहा कि भामाशाहों व दानदाताओं के सहयोग की बदौलत विद्यालय में कई सुविधाएं उपलब्ध हो पाई है और शैक्षिक व सह-शैक्षिक नवाचार देखने को मिल रहे है । इस वाटिका में विभिन्न किस्म के पौधे लगाएं जायेंगें और बच्चों के लिए अनांददायी शिक्षण के क्रम में झूले लगाये जायेंगे ।

डालूराम सेजू ने भामाशाह श्री मुकेश कुमार मोहनलाल पारख परिवार का सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया । गांधी ईको वाटिका के लोकार्पण के दौरान डालूराम सेजू, उषा जैन, मुकेश सिसोदिया, किशनलाल, देवराज धनदे, कालाराम, भरतकुमार, सुल्तान, हाथी सिसोदिया, देवाराम, सूरज, विक्रम, जोगाराम आदि उपस्थित रहे ।