बिहार(सुपौल)-ओमएक्सप्रेस ब्यूरों-त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में आगामी चुनावों को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता अपनी कमर मजबूत करने में जुटती दिख रही है।इसी कड़ी में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत में बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश यादव की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक कमलेश मिश्र संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया।

संगठन के विस्तार के साथ साथ सामाजिक समरसता, हिन्दू समन्वय जैसे अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।उन्होंनेकहा कि जिले के प्रत्येक गाँव में संगठन के इस उद्देश्य को प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रियता से धर्म जागरण के साथ आमलोगों तक पहुंचाना है।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पंचायत अध्यक्ष मनोज मंडल, बजरंग दल के पंचायत संयोजक जागृति भूषण, मीडिया प्रभारी शम्भू शरण दास, सोनू मिश्र, मनोज सिंह, विवेक मुखिया सहित बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद दिखे।