जयपुर।वुमन ईम्पॉवरमेन्ट एन्ड वेलफ़ेयर सोसायटी जयपुर के द्वारा तीज उत्सव का आयोजन रखा गया।सांगानेर विधायक श्री अशोक लाहोटी की अध्यक्षता में आयोजित ईस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण का केन्द्र राजस्थानी वुमन साफ़ा कम्पिटिशन रहा।महीला सशक्तिकरण की मुख्य विचारधारा को प्रोत्साहित करने हेतु महिलाओं को साफ़ा विशेषज्ञ स्वरूप पंचारीया के द्वारा साफ़ा बांधने का प्रशिक्षण दिया गया राजस्थान में यह महीलाओ द्वारा साफ़ा बांधने का कम्पिटिशन पहली बार कीसी कार्यक्रम में किया गया।अक्सर साफ़ा पर पुरूषों का ही हमेशा से वर्चस्व रहा है।.पर समय के परिवर्तन के साथ महीलाए भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने लगी है।महीलाओ ने एक दूसरे को साफा बांधकर पगड़ी की रंग बिरंगी छटाओ से कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए।राजस्थानी साफ़ा कॉन्टेस्ट में विजेता महीलाओ को सम्मानित किया गया। पन्डित जी साफ़ा वाले के रूप में अपनी पहचान बना चुके साफ़ा विशेषज्ञ स्वरूप पंचारीया ने अपनी आँखों पर पट्टिका बांधकर विधायक अशोक लाहोटी के साफ़ा बांधकर राजस्थान की शानदार कला को प्रदर्शित किया गया।
पंचारीया को ईस संस्कृति को एक नयी दिशा प्रदान करने हेतु सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के द्वारा सम्मानित किया गया।

वुमन इम्पॉवरमेन्ट एन्ड वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित तीज उत्सव पर राजस्थानी परिधान की खुबसुरती ,घुमर , नृत्य , रैम्प वॉक , सोलो डांस, ग्रुप डांस ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए।एनजीओ की अध्यक्ष शुशीला सारस्वत ने सभी का आभार व्यक्त किया।