बीकानेर, 7 मई। स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्तं की पुण्यकारी पीपल पूनम गुरुवार को पीपल पूजन व दान पुण्य के साथ मनाई गई। पिछले एक माह से चल रहा वैशाख स्नान, ध्यान व देव पूजन का अनुष्ठान भी गुरुवार को संपन्न हुआ। गुरुवार को ही बुद्ध पूर्णिमा और भगवान विष्णु के श्री कुर्म अवतार जयंती मनाई गई।

म्हिलाओं ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पीपल व वट वृृक्ष में दूध, जल सींचा तथा अपने सामथ्र्य व शक्ति अनुसार 108 तक परिक्रमा ’’ऊं नमोंः भगवते वासुदेवा’’ व ’’ नमो नारायण’’ मंत्र का जाप करते हुए लगाई। पीपल के वृृक्ष के मोळी बांधी तथा प्रसाद चढाया गया। वैशाख स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने गंगाजल मिश्रित जल से स्नान किया तथा भगवान विष्णु की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने गायों का घास, पशुओं को चारा व गुड़, पक्षियों को दाना खिलाया। हनुमानजी के मंदिरों में हनुमान चालिसा, सुन्दरकांड के पाठ किए गए। पूजा व सेवा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंश आदि का पूर्ण पालन किया गया। नत्थूसर गेट के बाहर भैरव कुटियां में काग को भोजन करवाया गया। मदन जैरी आदि कथावाचक व्यास पंडितों ने गीता का सामूहिक पाठ किया।

पीपल पूर्णिमा पर स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्तं के कारण सगाई व विवाह के आयोजन नगण्य हुए वहीं व्यापारियों ने लाॅक डाउन में छूट के कारण दुकानों में साफ सफाई कर परमात्मा से करोना से झंझट से मुक्ति दिलाने और रोजगार पुनः शुरू करने की प्रार्थना की।

—-

You missed