बीकानेर, । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर ज़िला सचिव मनोज चोधरी ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेगासस जासूसी प्रकरण के विरोध व प्रकरण की उच्च स्तरीय JPC जांच की मांग की है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (सूचना प्रधोगिक विभाग) के प्रदेश सदस्य जयदीपसिंह जावा ने कहा सर्किट हाऊस के सामने, गांधी पार्क, बीकानेर में 1 घण्टे का सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया। विरोध में सचिव मनोज चोधरी, ज़िला संयोजक जयदीपसिंह जावा, युवा कांग्रेस के तोलाराम सियाग, वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रकांत व्यास, एसटी अध्य्क्ष गोर्धलाल मीणा, सहसंयोजज सुमित जोशी, महासचिव लक्ष्मण गहलोत, पार्षद सुनील सारस्वत, युवा कांग्रेस के नफिश सुलेमानी, बलराम नायक, महेंद्र गहलोत, हँसराज बिश्नोई, चांद मो. धुड़ाराम सहित सभी कांग्रेसजन ने सांकेतिक धरना लगाकर विरोध दर्ज कराया और जनक की मांग की।