मेहनत, ईमानदारी, दिल में हौसला और अच्छी सोच कभी खाली नहीं जाती। नवयुवक यदि यह सोच स्वयं के बलबूते पर अपना रोजगार बनाने की बना ले तो उसे कोई रोक नहीं सकता। बहुत आसान है पैसा कमाना, लेकिन ज्यादा लालच से मुश्किल हो जाती है। जीने के लिए जितना चाहिए उतना आप बहुत आसानी से कमा सकते हो बस आपने मन में हिम्मत बना ले फिर देखिए आप मुकद्दर के सिकंदर कितनी जल्दी बनते हैं। कई काम ऐसे हैं जिनसे आप को रोजगार मिल सकता है आप चाहे कमीशन एजेंट बने, चूर्ण, मसाले साबुन, मंजन, अगरबत्ती, कंडे आदि बना ले। सिलाई, बुनाई, बुटीक या दूध डेरी प्रोडक्ट का काम कर सकते हैं। आप छोटा मोटा हुनर सीख जाएं। मटके और दीये बनाले। गाय के गोबर से हवन के कंडे,धूप बत्ती बना सकते है। घर में नर्सरी बना कर पौधो बेचे। सरकार और बैंक आपको लोन दे रही है। कोशिश आपको करना है पर आज का नवयुवक सिर्फ कोशिश ही नहीं करता हर बार पका पकाया सामान चाहता है जो गलत है। रोजगार के लिए नवयुवक आगे आएं और *स्वयं के बल पर कुछ बनने का संकल्प करें तो निश्चित रूप से वह स्वाभिमान की जिंदगी जियेगे।
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक’ पत्रकार, पर्यावरणविद्)