– अलवर जिले में बानसूर और हरसौली में विशाल महापंचायतें सम्पन्न।

गुरु ग्राम, हरियाणा।( दिनेश शर्मा “अधिकारी”) । अलवर में राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा-आरएसएस के गुन्डों द्वारा हमला,पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़े,गुस्साए लोगों ने शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर पर लगाया जाम।

संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर आज अलवर में भाजपा-आरएसएस के गुन्डों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये गए। किसान-आंदोलन के अगुआ राकेश टिकैत पर शुक्रवार को अलवर जिले के ततारपुर चौराहे पर हमला किया गया। वे अलवर जिले के हरसौली में किसान सभा को सम्बोधित करने के बाद बानसूर में किसान सभा के लिए जा रहे थे, तभी भाजपा-आरएसएस के लोगों ने उनकी गाडी के ऊपर पथराव कर दिया और लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। हमले में राकेश टिकैत को चोट नहीं आई, उन्हें दूसरी गाड़ी में बानसूर के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने मौके से दो जनों को हिरासत में लिया है।

मौके पर लगाया जाम

टिकैत पर हमले के बाद ततारपुर चौराहे पर उनके समर्थकों ने जाम लगा दिया है। हमले की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर जयपुर-दिल्ली हाइवे पर भी किसानों ने रास्ता जाम कर दिया । टिकैत पर हमले के बाद पूरे देश के किसानों में भारी रोष है। बानसूर में सभा के बाद उनके समर्थक ततारपुर चौराहे पर वापस जाम लगाएंगे। वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैं।

हरसौली से बानसूर जा रहे थे टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत की शुक्रवार को अलवर के हरसौली और बानसूर में किसान पंचायत थी। हरसौली में सभा को सम्बोधित करने के बाद वे बानसूर जा रहे थे, तभी उनके ऊपर हमला हो गया। पथराव में दो अन्य गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर पर उपस्थित किसान नेताओं डॉ.संजय”माधव”, रघुवीर सिंह वर्मा, पवन दुग्गल, जोगेन्द्र सानोली आदि ने हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि वो भाजपा-आरएसएस की गुंडागर्दी पर रोक लगाने के लिए गंभीर कदम उठाये,।

आज शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर लगातार आँधी-तूफान और तेज हवाओ का दौर आज भी जारी रहा।

संयुक्त किसान- मोर्चा के डॉ.संजय”माधव” ने कहा कि तेज़ धूल भरी आँधी-तूफान को चलते आज पांचवा दिन है, और आज हवाओं की तेजी में कुछ कमी आनी शुरू हुई है। किसानों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं।

आज अलवर जिले के हरसौली और बानसूर में महापंचायतों की वजह आमसभा का आयोजन नहीं हो पाया और आज भी किसानों के द्वारा समूह-चर्चाओं का आयोजन किया गया।

आज की समूह-चर्चाओं में कल संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कल लिए गए निर्णयों को मोर्चा और राज्यों में लागू करने और फासीवाद के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

आज की इन समूह-चर्चाओं में डॉ.संजय”माधव”, तारा सिंह सिद्धू ,पवन दुग्गल आदि ने अलग अलग समूहों में किसानों के साथ चर्चाओं में हिस्सा लेते हुए फासीवाद की नीतियों के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट करते हुए समाज के अलग-अलग हिस्सों पर होने वाले प्रभावों को स्पष्ट करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आगामी आंदोलन के दौरान फासीवाद की नीतियों के खिलाफ आंदोलन के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियांवयन के बारे में रणनीति तैयार की गयी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर घोषित किये गए भावी कार्यक्रम निम्नानुसार हैं :-

5 अप्रैल को FCI बचाओ दिवस मनाया जाएगा जिस दिन देशभर में FCI के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।

2. 10 अप्रैल को 24 घण्टो के लिए केएमपी ब्लॉक किया जाएगा।

3. 13 अप्रैल को वैशाखी का त्यौहार दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा।

4. 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर सविंधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा।

5. 1 मई मजदूर दिवस दिल्ली के बोर्डर्स पर मनाया जाएगा। इस दिन सभी कार्यक्रम मजदूर किसान एकता को समर्पित होगा।

6. मई के पहले पखवाड़े में संसद कूच किया जाएगा। इसमें महिलाएं, दलित-आदिवासी-बहुजन, बेरोज़गार युवा व समाज का हर तबका शामिल होगा। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से शांतमयी होगा। अपने गावों शहरों से दिल्ली के बॉर्डर तक लोग अपने वाहनों से आएंगे। इसके बाद दिल्ली के अनेक बॉर्डर्स तक पैदल मार्च किया जाएगा। निश्चित तारीख की घोषणा आने वाले दिनों में कर दी जाएगी। किसान मोर्चा ने आह्वान किया है कि जनता भाजपा के खिलाफ वोट करे।

You missed