आगरा : देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर शनिवार को विविध कार्यक्रम हुए। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कई स्थानों पर सादे समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक ही देश के असली शिल्पी है, जो छात्रों की बुराइयों को दूर कर उन्हें राष्ट्रहित के लायक गढ़ता है।
पंजाब बैंक के प्रबंधक पवन कुमार द्वारा गुरू शिष्य की परम्परा एव महत्व को समझते हुए उन्होंने शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान के परिपेक्ष्य मे भानुबीर सिंह गुर्जर प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय – अनूप का पुरा, सैया, एव अपने पिताजी श्री सुरेश सिकरवार जो वर्तमान मे उ. प्रा. वि. – हथबारी धौलपुर मे वरिष्ठ अध्यापक है ) को शिक्षक दिवस पर साफा बांधकर एव शाल ओढाकर सम्मानित किया गया, इस सुअवसर राजपाल सिंह उप प्रबंधक, पंकज माहेश्वरी एव पवन आदि सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

You missed