बीकानेर। रानीबाजार 4 नम्बर रोड स्थित स्थित शिव वैली आवासीय कॉलोनी में गुफ़ा मन्दिर सेवा समिति पवन पूरी की टीम ने पत्रकार ओम दैया के नेतृत्व में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव शिव मंदिर से किया।


बतादें आज सोमवार की शाम टीम ने शिव वैली में घरो, ऑफिसो, तथा भवनों में छिड़काव किया। शिव वैली लोगों ने इस बात पर आभार प्रकट किया। छिड़काव में रामलाल सुरजदेवी रांका ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व नगर विकास चेयरमैन महावीर रांका ने मशीनें वकेसोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध करवाई।इस टीम को सोमवार को 40 वा दिन हुवा हैं।अभियान में हर्ष जग्गी, सतीष शर्मा महिंद्र कट्टा व गौरव शर्मा ने भाग लिया।


