बीकानेर, 5 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ क्लब द्वारा रविवार को नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीन-डायरेक्टर एवं क्लब सदस्य सपरिवार मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। समारोह में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कुलपति ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे।
महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिएं। इनसे नई ऊर्जा का संचार होता है तथा आपसी मेलजोल बढ़ता है। क्लब अध्यक्ष डाॅ. सागरमल कुमावत ने क्लब की प्रासंगिकता एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।