– विभिन्न मंदिरो के महन्तो ने रक्तदाताओ को दिया आशीर्वाद

-पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मन्त्री प्रताप सिंह खाचरियावास व विधायक अमीन कागजी ने की शिरकत

जयपुर, । श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से रविवार को महावीर पब्लिक स्कूल में 22वाॅ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल व शरद खण्डेलवाल के नेतृत्व में 323 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने पति शरद खण्डेलवाल, पुत्री अक्षिमा, पुत्र अपूर्व के साथ सपरिवार रक्तदान किया।
इस अवसर पर अंगदान, देहदान व नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे गये। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हेलमेट देकर ये संदेश दिया कि जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान करता है उसकी भी जान सुरक्षित रहनी चाहिए, साथ ही यातायात के नियमों का पालन भी किया जाना चाहिए। शिविर में रक्तदाता दम्पत्तियो का शाल व साफा पहनाकर कर उत्साहवर्धन किया गया।शिविर संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में सहायता समूह की डॉ निरजा ग्रोवर ने जानकारी दी कि किसी व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर या अचानक हार्टबीट जाने पर उस व्यक्ति को कैसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। उसका सहायता समूह द्वारा लाईव डेमो भी किया। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, खादी बोर्ड के चैयरमेन ब्रजकिशोर शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, पीसीसी सचिव प्रशान्त शर्मा, राजेश चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।
शिविर में फ़र्स्ट इण्डिया चैनल हैड जगदीश चन्द्रा, महानगर टाईम्स के सम्पादक गोपाल शर्मा, पत्रकार रीमा गोधा, योगाचार्य ढ़ाकाराम सापकोटा, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अनन्त शर्मा, वैष्य समाज के पूर्व अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता, बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित विभिन्न गणमान्य लोगो ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया।
लोहार्गल धाम के महन्त आदरणीय अश्वनीदास जी महाराज, नरवर सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा सहित अन्य मंदिरों के महन्तों ने शिविर में शिरकत कर रक्तदाताओ को आशीर्वाद दिया।शिविर के प्रबन्ध न्यासी शरद खण्डेलवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 22वां शिविर आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती शशि खण्डेलवाल की 1999 में हेपेटाइसिस से मृत्यु हुई थी। उनकी स्मृति में हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है।
शिविर में एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रित किया।शिविर मे एकत्रित किया गया रक्त थेलेसीमिया पीडित बच्चों व अन्य जरूरतमंद लोगो के काम आयेगा।