बीकानेर।श्रीमद् भागवत कथा के बैनर का विमोचन योगी राम नाथ जी महाराज के कर कमलों से हुआ। गोरख धोरे पर श्रीमद् भागवत का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ 26 जून से कथावाचक राकेश भाई पारीक के मुखारविंद से किया जाएगा।26 जून से सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे का रोजाना समय रहेगा कथा स्थल गोरक्ष धोरा नखत बन्ना मंदिर कुम्हारो का मोहल्ला भीनासर मे कथा का महाआयोजन होगा 3 जुलाई को हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन और उसी दिन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल कार्यक्रम होगा 2 जुलाई रात को विशाल जागरण का आयोजन होगा श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी यह सारा आयोजन योगी रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है बैनर के विमोचन के दौरान योगी राम नाथ जी महाराज पर्यावरणविद मिलन गहलोत रुपाराम बरोड पंडित श्याम मोडाणी सरवन कुंभार कमल प्रजापत प्रेम कुमार तंवर आदि लोग उपस्थित थे।