-कबड्डी में मीरा बाई चानू एवं मंजित छिल्लर टीम ने मारी बाजी

बीकानेर। गंगाशहर स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा करुणा क्लब एवं ईको क्लब के तत्वावधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर परिसर में आयोजित किए जा रहे पारंपरिक खेल उत्सव “धाड़ – धुक्कड़” के दूसरे दिन मंगलवार को कबड्डी, अंदर बाहर और नींबू दौड़ खेलों के आयोजन हुए। “धाड़ – धुक्कड़” के संयोजक गिरिराज आचार्य ने बताया कि कबड्डी में मीरा बाई चानू छात्रा वर्ग में प्रथम रही तो छात्र वर्ग में मंजित छिल्लर टीम ने विजय हासिल की। अंदर बाहर खेल में राजिका राजपुरोहित, अरमान अली एवं प्रेम सिंह राजपुरोहित विजयी रहे। नींबू दौड़ में भव्या टाक एवं कामरान विजयी रहे। शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि धाड़ – धुक्कड़ में स्टूडेंट्स पूरे उत्साह से सहभागिता कर रहे हैं। शाला प्रधान भंवरी देवी ने खेलों का महत्व बताते हुए मंगलवार को दूसरे दिन के खेल उत्सव को शुरू किया। खैरीवाल ने बताया कि मनोज सिंगला, प्रेम सिंह राजपुरोहित एवं कैलाश पंवार आयोजन में विशेष सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।

-बुधवार को तीसरे दिन होंगे खो खो, मटकी फोड़ एवं घोड़ा जमाल गेम
बुधवार को तीसरे दिन खो – खो, घोड़ा जमाल एवं मटकी फोड़ गेम्स होंगे।

-देश के विभिन्न खेलों के श्रेष्ठतम खिलाड़ियों के नाम पर रखे गए हैं टीमों के नाम

इससे पूर्व सोमवार को दोपहर 1:15 बजे श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल परिसर में इस पारंपरिक खेल उत्सव “धाड़ – धुक्कड़” की शुरुआत विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण और अगरबत्ती प्रज्जवलित कर की। 30 दिसंबर तक आयोज्य इस अद्भुत उत्सव के पहले दिन पूरी पारदर्शिता के साथ टीमों का चयन किया गया। नवाचारों के लिए प्रतिबद्ध विद्यापीठ के इस अभिनव आयाम में प्रत्येक टीम की दो दो उपटीम भी बनाई गई हैं। ये उप टीम्स पहले अपने ही ग्रुप की उपटीम से मैच खेलेंगी। टीम चयन के पश्चात उनके कप्तान एवं उप कप्तान चुने गए। इसी तरह से ग्रुप भी आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप का नाम देश के विभिन्न खेलों के श्रेष्ठतम खिलाड़ियों के नाम से रखे गए हैं। प्रत्येक ग्रुप के लीडर और सब लीडर एक एक स्टूडेंट होंगे। हर ग्रुप को प्रभारी के रूप में दो टीचर मार्गदर्शन देंगे।