बीकानेर 9 मार्च । संगीत मनीषी डॉ.मुरारी शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर की विभिन्न संस्थाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । नया कुआ क्षेत्र में शिव निवास में आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 मुरारी शर्मा के राष्ट्रीय स्तर पर संगीत सृजन पर चर्चा करते हुये उनके संगीत को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया गया ।

कार्यक्रम में सखा संगम के अध्यक्ष एन0डी0 रंगा ने कहा कि डॉ.मुरारी शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर संगीत शोध, सृजन, शिक्षण से मरुधरा का नाम रोशन किया । मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी ने डॉ0 शर्मा के संगीत सृजन का सतत मूल्यांकन करने पर बल दिया । सशब्दरंग के संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने डा0 मुरारी शर्मा के व्यक्तित्व-कृतित्व के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डालते हुये उनकी रचनाओं को जन जन तक पहुंचाने का सुझाव दिया । सचिव राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ.शर्मा ने हमेशा नई प्रतिभाओं को प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में श्री संगीत भारती की प्राचार्य डॉ0 कल्पना शर्मा, निदेशक कनय शर्मा, प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास, सखा संगम के संस्थापक चंद्रशेखर जोशी, कादम्बनी क्लब के अध्यक्ष डॉ0 अजय जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी बी. एल. नवीन, अभियोजन अधिकारी चतुर्भुज शर्मा, लोक कलाकार राजभारती शर्मा, उत्तम चंद शर्मा, शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार, नागेश्वर जोशी, ललित रतावा, चंद्रशेखर सांवरिया, अनुराग, हनुमान कच्छावा, ऋषि कुमार अग्रवाल, जनमेजय व्यास ने भी डॉ .मुरारी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

भक्ति संगीत संध्या में डॉ.शर्मा का स्मरण

म्यूजिकल इमोशन्स, वीणापाणी ग्रुप एवं बागेश्वरी संगीत संस्थान द्वारा सादुलगंज में आयोजित भक्ति संगीत संध्या में संगीत मनीषी डॉ.मुरारी शर्मा की संगीत रचनाओं ओर वाणी संगीत प्रस्तुत किया गया । चंद्रशेखर सांवरिया ने सरस्वती वंदना, ओम प्रकाश नायक ने वाणी संगीत से डॉ.शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । गौरीशंकर सोनी ने भजन सुनाए । ढोलक पर पूनमचंद ने संगत की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.कल्पना शर्मा, विशिष्ठ अतिथि अशफ़ाक़ क़ादरी ने डा. शर्मा के आदर्शों को अपनाने का आव्हान किया । आयोजक अनुराग ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।