

नोखा।गोसेवी ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की आठवीं पुण्य तिथि पर आज कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया, पूनम कुलरिया ने बताया कि शाम को सिलवा मूलवास स्थित ढाणी में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा।इस अवसर पर सिंथल पीठाधीश्वर क्षमा राम जी महाराज, नागौर के कुशाल गिरी महाराज, श्री बालाजी धाम के बजरंग दास जी महाराज, सुखदेव महाराज, कन्हेयालाल जी पालीवाल सहित गायक कलाकार और अन्य साधु संत उपस्थित रहेंगे ।पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न स्थानों से कुलरिया परिवार के रिश्तेदार भी उपस्थित होंगे।
कार्यक्रमों meधार्मिक आयोजन भी होंगे। ज्ञात रहे ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया, पूनम कुलरिया ने बालिका शिक्षा, चिकित्सा,पर्यावरण, गौ सेवा में अपने पिताजी की प्रेरणा से मुक्त हाथ से सहयोग किया है।