बीकानेर। देशनोक रोड़ पर यह हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार युवती की मौके पर मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीछवाल निवासी युवक ओमप्रकाश पुत्र मनीराम व नोखा कस्बे के रोड़ा गांव निवासी मानसी पुत्री दुलाराम (18) बाइक पर सवार होकर देशनोक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार युवक-युवती सड़क पर गिर गए और पीछे से आया वाहन मानसी को कुचलते हुए निकल गया। जिससे युवती की मौत हो गई।