

बीकानेर । शहर से करीब 18 किमी दूर गंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित सन्त भावनाथ आश्रम में गोपाष्टमी ‘गौ उत्सव’ के रूप में मनाया गया । प्रथम सत्र में ‘सनातन सस्कृति और गाय’ विषयक व्याख्यान रखा गया गौ उत्सव’कार्यक्रम के दौरान ‘सनातन सस्कृति और गाय’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें संत भावनाथ महाराज ने कहा कि गाय और गङ्गा हमारे जीवन का आधार है,गाय व गङ्गा के बिना भारत में जीवन सम्भव ही नहीं। व्याख्यान में रमक झमक के अध्यक्ष सस्कृति कर्मी प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कहा कि भारत की समृद्धि और विकास के लिये गाय व गौ पालक दोनों का सवर्धन व संरक्षण होना आवश्यक है।


गौ शाला से जुड़े किशन गहलोत ने कहा कि हर व्यक्ति को आज के दिन गौ सुरक्षा के लिये संकल्प लेना चाहिये।अनेक लोगों ने भी विचात व्यक्त किये ।
दूसरे सत्र में गाय की पूजा का आयोजन रखा गया।
गौ शाला में गायों को लापसी खिलाई गई व पंचोपचार पूजा व आरती की गई जिसमें अनेक श्रधालु शामिल हुवे।
