-ख़र्चा कम करने के लिए लिया गया फ़ैसला

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है। सरकार ने फ़ैसला किया है कि सरकारी नौकरियों में फ़िलहाल नए पदों के सृजन पर रोक लगाई जाएगी। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ( Expenditure Department) ने इस बारे में आज एक आदेश जारी किया।

आदेश के मुताबिक सरकार का कोई भी विभाग या मंत्रालय या फिर उसके माता मातहत काम करने वाली कोई भी सरकारी संस्था को नए पदों का सृजन नहीं कर पाएगा अगर उसे नए पदों की जरूरत पड़ती है तो पहले उसे वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। आदेश के मुताबिक नए पदों पर रोक केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अलावा बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सरकारी कंपनियों पर भी लागू होंगी।

– नई भर्तियों पर रोक ?

आदेश में यह भी कहा गया है कि 1 जुलाई 2020 के पहले जिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं लेकिन भर्तियां नहीं हुई हैं। उन पदों पर भी व्यय विभाग की अनुमति के बिना भर्तियां नहीं की जा सकेंगी।

You missed