जयपुर , ( ओम एक्सप्रेस )। अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार देर रात राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुये 39 आईपीएस और 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में कई जिलों के कलक्टर और एसपी बदल दिये गये हैं. इनमें 15 जिलों में पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है. वहीं भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विवादों में आये आईएएस नीरज के पवन समेत डेढ़ दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी चेंज कर दिया गया है. सूची में विवादों में रहे अधिकारी सरकार के निशाने पर रहे हैं. आरपीएससी के सचिव को भी उनके पद से हटा दिया गया है.

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव को ADG PHQ लगाया गया है. स्मिता श्रीवास्तव को ADG सिविल राइट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं हवासिंह घूमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया है. यूएल छानवाल को महानिरीक्षक जेल, संजय कुमार शोत्रिय को महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को उप महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था, शरद कविराज को उप महानिरीक्षक एसीआरबी जयपुर, डॉ. विष्णुकान्त को उप महानिरीक्षक एसीबी जयपुर, राजेंद्र सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, राहुल प्रकाश को उप महानिरीक्षक एसओजी जयपुर और हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकंड जयपुर लगाया गया है.

कैलाशचंद विश्नोई उप महानिरीक्षक एसीबी जोधपुर लगाया
इसके साथ ही आईपीएस डॉ. रवि को उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक जयपुर, कैलाशचंद विश्नोई उप महानिरीक्षक एसीबी जोधपुर, प्रीति चंद्रा को एसपी सिविल राइटस पुलिस मुख्यालय जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा एसपी ह्यूमन ट्रैफिकिंग CID CB जयपुर, कालूराम रावत को एसपी एसीबी जयपुर मुख्यालय लगाया गया है. वहीं शिवराज मीणा कमांडेंट आरएससी 12वीं बटालियन नई दिल्ली और किरण सिंधु कमांडेंट पांचवीं बटालियन आरएससी नई दिल्ली में तैनात किया गया है.
इन जिलों के बदले पुलिस अधीक्षक
गहलोत सरकार ने कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिये हैं. इनमें योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कल्याणमल मीणा को बारां, प्रदीप मोहन शर्मा को झुंझुनू, दीपक भार्गव को बाड़मेर, विकास शर्मा को अजमेर, आनंद शर्मा को श्रीगंगानगर, राजन दुष्यंत को पाली, जय यादव को बूंदी, सुश्री मोनिका सेन को झालावाड़, कवींद्र सिंह सागर को कोटा ग्रामीण, हर्षवर्धन अग्रवाल को जालोर और राजेश कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा लगाया गया है.

अमृता दुहान पुलिस उपायुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर लगाया
इनके अलावा शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक CID CB जयपुर, अमृता दुहान पुलिस उपायुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर, ऋिचा तोमर को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम, दिवंग आनंद पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोधपुर शहर पुलिस आयुक्तालय, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पुलिस आयुक्तालय जयपुर और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसीबी उदयपुर तैनात किया गया है. वहीं आईपीएस विनीत कुमार बंसल को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्याम सिंह को कमांडेंट 14वीं बटालियन आरएससी पहाड़ी भरतपुर और मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक एसओजी राजस्थान जयपुर के पद पर लगाया गया है।

– चार ट्रांसफर खास सुर्खियों में
उल्लेखनीय है कि प्रदेश पुलिस महकमें में हुए तबादला सूची में चार ट्रांसफर अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में है। इसमें मुख्य रूप से सिरोही जिले के एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का ट्रांसफर है, जिन पर शराब तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगा है। इससे पहले भी एसपी हिम्मत अभिलाष का जयपुर और जालोर में पुलिस अधिकारी रहते हुए विवादों से नाता रहा था। इसी तरह नागौर एसपी श्वेता धनकड़ पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने तीन दिन पहले ही सट्टा माफियाओं से मिलीभगत का आरेाप लगाया था। उन्हें अब जयपुर ट्रेफिक पुलिस उपायुक्त लगाया गया है। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में भी सीआईडी क्राइम ब्रांच ने लॉकडाउन के दौरान मादक पदार्थों की तीन चार बार बड़ी खेप पकड़ी थी। इसमें जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। इसके चलते चितौडगढ़ एसपी दीपक भार्गव को हटाकर अब उन्हें एसओजी में एसपी लगाया है। जयपुर के वैशाली नगर में सुरंग खोदकर चांदी की सिल्लियां ले जाने वाले घटना का खुलासा करने वाले राजेश सिंह को अब सवाई माधोपुर का एसपी लगाया गया है। वहीं चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी को भी पोस्टिंग दी गई है।
आईएएस नीरज कुमार पवन को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर लगाया
कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक बेड़े के तबादलों की इस सूची में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भानुप्रकाश एटरू को शासन सचिव रोजगार कौशल उद्यमिता कारखाना बॉयलर, विभाग अध्यक्ष राजस्थान आजीविका मिशन, डॉ. नीरज कुमार पवन आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, उर्मिला राजौरिया को निदेशक ICDS जयपुर, शीली किशनानी को विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर और कुमारपाल गौतम को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के पद पर लगाया है. जबकि लक्ष्मणसिंह कुड़ी को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान, नलिनी कठोतिया प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल आजीविका मिशन, राजेंद्र सिंह शेखावत को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी GAD कंट्रोलर सर्किट हाउस जयपुर और अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को आयुक्त चाइल्ड राइट्स एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया गया है.

शुभम चौधरी होंगे आयुक्त श्रम विभाग
वहीं आईएएस संदेश नायक को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राजकॉम इंफ्रो सर्विसेज, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, निकया गोहाएन संयुक्त शासन सचिव TAD जयपुर, प्रदीप के गावंडे निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर, शुभम चौधरी आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, सौरभ स्वामी संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, प्रताप सिंह संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, मोहम्मद जुनैद उपखंड अधिकारी नदबई भरतपुर के पद पर लगाया गया है.

You missed