– कोरोना महामारी के चलते श्राध्द पक्ष में श्रदालुओ का रहा टोटा
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सर्व पित्र अमावस्या के साथ ही श्राद्ध पक्ष का समापन हो जाएगा गत 15 दिनों से चल रहे श्राद्ध पक्ष में इस बार कोरोना महामारी के चलते श्रदालुओ का टोटा रहने से पुरोहितों में काफी मायूसी रही जबकि प्रतिवर्ष श्राध्द पक्ष में काफी तादाद में पवित्र सरोवर के तट पर श्रदालू अपने पितरों के तर्पण ओर पिंडदान करने आते है लेकिन इस बार नही के बराबर श्रदालु आये।वही आज सर्व पित्र अमावस के दिन पवित्र सरोवर पर श्रद्धालु अपने पितरों का तर्पण पिंडदान करके पूजा-अर्चना करते नजर आए हालांकि जिस तरह कोरोना महामारी के चलते श्राध्द पक्ष में श्रदालु कम आये तो वही आज भी श्रदालुओ की आवक काफी कम रही । सिर्फ मुख्य ब्रह्म घाट ओर गऊ घाट पर आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रदालु तर्पण ओर पिंडदान करते नजर आए तीर्थ पुरोहित पुष्कर भाई ने बताया कि कोरोना महामारी ने स्थानीय पुरोहितों की आजीविका छीन ली और प्रतिबर्ष कि अपेक्षा इस बार मात्र 15 % के लगभग श्रदालु आये जबकि प्रतिवर्ष आज के दिन काफी तादाद में श्रदालु तर्पण ओर पिंडदान करने आते है।तीर्थ पुरोहित गोबिंद पाराशर ने बताया कि आज के दिन का काफी महत्व रहता है और यह दुर्लभ सहयोग 19 वर्ष बाद आया लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार श्रदालुओ की आवक नही के बराबर है।वही कल से अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) शुरू हो जाएगा ।
अधिक मास में काफी तादाद में श्रदालु पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने आते है और अधिक मास की भी कार्तिक मास के बराबर मान्यता रहती है इसलिए अधिक मास में भी श्रदालु पवित्र सरोवर में काफी संख्या में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बनते है लेकिन जिस तरह से कोरोना महामारी फेल रखी है उसके चलते अभी तक पुष्कर में यात्रियो की आवक काफी कम है।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर